ETV Bharat / state

राकेश पठानिया ने किया दरड़नाला-डमोह सड़क का ऑनलाइन भूमि पूजन, 7.82 करोड़ आएगी लागत - rakesh pathania Laid foundation stone of road

वन मंत्री राकेश पठानिया ने सोमवार को 7 करोड़ 82 लाख की लागत से दरड़नाला-डमोह सड़क का ऑनलाइन भूमि पूजन किया. दरड़नाला-डमोह सड़क का निर्माण नाबार्ड के तहत किया जाएगा, इस पर दो पुल बनाए जाएंगे. इस सड़क के बनने से लगभग पांच हजार की आबादी को लाभ मिलेगा.

Online Bhoomi Poojan of Darnala-Dumoh Road
ऑनलाइन भूमि पूजन
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 10:33 PM IST

नूरपुर: वन मंत्री राकेश पठानिया ने 7 करोड़ 82 लाख की लागत से दरड़नाला-डमोह सड़क का ऑनलाइन भूमि पूजन और जीएमएस भोलठाकरां में 16 लाख के भवन की भी ऑनलाइन शिलान्यास किया. खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि सड़कें विकास की भाग्य रेखाएं हैं. ग्रामीण आर्थिकी, विशेष रूप से पहाड़ी राज्यों की समृद्धि के लिए अधोसरंचना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों और पुलों के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है. ग्रामीण इलाकों में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया जा रहा है.

राकेश पठानिया ने कहा कि दरड़नाला-डमोह सड़क का निर्माण नाबार्ड के तहत किया जाएगा, इस पर दो पुल बनाए जाएंगे. इस सड़क के बनने से झनून, डूहग, खैरियां, डमोह, बासा गांवों की लगभग पांच हजार की आबादी को लाभ मिलेगा. उन्होंने जीएमएस भोलठाकरां में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 16 लाख 40 हजार रुपये की लागत से बनने वाले स्कूल भवन का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया.

वीडियो

राकेश पठानिया ने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 14 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके अतिरिक्त नाबार्ड के अंतर्गत 14 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण कार्य भी जोरों पर हैं. इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि सड़कों के निर्माण पर व्यय की जा रही. उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाली खज्जन से हार सड़क की डीपीआर तैयार करके नाबार्ड को भेज दी गई है, जिसकी मंजूरी की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.


उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 40 किलोमीटर सरफेस टायरिंग की जाएगी, जिसमें से 24 किलोमीटर पर कार्य पूरा किया चुका है, जबकि शेष कार्य बरसात खत्म होने के पश्चात पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को पूरा करने में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों को निश्चित समयावधि में पूरा करने के साथ-साथ इनकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण लागत में बेवजह बढ़ोतरी न हो. इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश धीमान, एसडीओ एसएस राणा, जेई राजन शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक सहित विभाग के अन्य लोग उपस्थित रहे.

नूरपुर: वन मंत्री राकेश पठानिया ने 7 करोड़ 82 लाख की लागत से दरड़नाला-डमोह सड़क का ऑनलाइन भूमि पूजन और जीएमएस भोलठाकरां में 16 लाख के भवन की भी ऑनलाइन शिलान्यास किया. खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि सड़कें विकास की भाग्य रेखाएं हैं. ग्रामीण आर्थिकी, विशेष रूप से पहाड़ी राज्यों की समृद्धि के लिए अधोसरंचना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़कों और पुलों के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है. ग्रामीण इलाकों में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया जा रहा है.

राकेश पठानिया ने कहा कि दरड़नाला-डमोह सड़क का निर्माण नाबार्ड के तहत किया जाएगा, इस पर दो पुल बनाए जाएंगे. इस सड़क के बनने से झनून, डूहग, खैरियां, डमोह, बासा गांवों की लगभग पांच हजार की आबादी को लाभ मिलेगा. उन्होंने जीएमएस भोलठाकरां में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 16 लाख 40 हजार रुपये की लागत से बनने वाले स्कूल भवन का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया.

वीडियो

राकेश पठानिया ने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 14 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके अतिरिक्त नाबार्ड के अंतर्गत 14 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण कार्य भी जोरों पर हैं. इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति विशेष घटक योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि सड़कों के निर्माण पर व्यय की जा रही. उन्होंने कहा कि 1 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाली खज्जन से हार सड़क की डीपीआर तैयार करके नाबार्ड को भेज दी गई है, जिसकी मंजूरी की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.


उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 40 किलोमीटर सरफेस टायरिंग की जाएगी, जिसमें से 24 किलोमीटर पर कार्य पूरा किया चुका है, जबकि शेष कार्य बरसात खत्म होने के पश्चात पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को पूरा करने में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों को निश्चित समयावधि में पूरा करने के साथ-साथ इनकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण लागत में बेवजह बढ़ोतरी न हो. इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश धीमान, एसडीओ एसएस राणा, जेई राजन शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक सहित विभाग के अन्य लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.