धर्मशाला: स्कूल प्रबंधन और शिक्षा बोर्ड की लेटलतीफी का खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है. अब दसवीं और बारहवीं के छात्रों को मार्च 2020 में कंपार्टमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 450 के बजाए 2450 रुपये फीस भरनी पड़ रही है.
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कंपार्टमेंट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन तो मांगें, लेकिन संबंधित स्कूलों को ऑनलाइन आवेदन करने का गेटवे का लिंक नहीं भेजा. अब जब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नियमित दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए गेट-वे लिंक भेजा, तो कंपार्टमेंट वाले छात्रों के 450 रुपये की बजाए 2450 रुपये फीस जमा करने का ऑप्शन आ रहा है.
वहीं, स्कूल प्रबंधन भी गेट-वे लिंक भेजने पर पल्ला झाड़ रहे हैं, दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट का पेपर भरने वाले अभ्यर्थियों ने बोर्ड से 450 रुपये ही फीस वसूलने की मांग उठाई है. सूबे के कई दूरदराज के स्कूलों के अधिकतर कंपार्टमेंट वाले छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि नियमित से पहले जारी की गई है. अगर समय पर ऑनलाइन आवेदन नहीं किए हैं, तो अब लेट फीस देनी होगी. उन्होंने कहा कि गेट-वे लिंक न भेजने के मामले की जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अदरक उत्पादन के लिए नौणी विश्वविद्यालय की नई पहल, किसानों को दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण