ETV Bharat / state

तेज रफ्तार के कारण हुआ बाइक एक्सीडेंट, 32 वर्षीय युवक की हुई मौत

गुम्मर देहरियां रोड़ पर एक तेज रफ्तार बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. हादसा इतना गंभीर था कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से 10 मीटर दूर खेतों में जा गिरी. इस हादसे में एक 32 वर्षीय कुंदलीहार के युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक की पहचान प्रीतम चंद उम्र (32) पुत्र ओंकार सिंह निवासी कुंदलीहार के रुप में हुई है. मामले की पुष्टी डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

bike accident
bike accident
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 10:14 PM IST

ज्वालामुखी: जिला के ज्वालामुखी के गुम्मर देहरियां रोड़ पर एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. हादसा इतना गंभीर था कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से 10 मीटर दूर खेतों में जा गिरी. इस हादसे में एक 32 वर्षीय कुंदलीहार के युवक की मौत हो गई है.

मृतक युवक की पहचान प्रीतम चंद उम्र (32) पुत्र ओंकार सिंह निवासी कुंदलीहार के रुप में हुई है. मामले की पुष्टी डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार ये मामला देर शाम पेश आया, जब प्रीतम चंद अपने गांव कुंदलीहार जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तारी के कारण वह गुम्मर देहरियां रोड़ से कुछ ही दूरी पर बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया. जिस वजह से इस हादसे में उसकी मौत हो गई है.

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मनोहर चौधरी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने घटना का जायजा लिया. साथ ही एक एम्बुलेंस के माध्यम से युवक को ज्वालामुखी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बाइक नंबर पर एचपी 36 ए 8193 पर जा रहा था कि तेज रफ्तार के कारण बाइक फिसल गई और युवक लगभग 15 मीटर दूर बाइक समेत ही घसीटता हुआ चला गया. यही नहीं मौके पर ही युवक की मौत भी हो गई.

मौके पर नहीं मिली 108 एम्बुलेंस

हादसे के बाद यहां गुम्मर के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि घटना के बाद तुरंत उन्होंने 108 एम्बुलेंस को कॉल कर इमरजेंसी केस के बारे में बता दिया था, बावजूद इसके यहां आधे घंटे तक कोई भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची. लोगों ने बताया कि तकरीबन 15 कॉल उन्होंने अपने मोबाइल के जरिए 108 एम्बुलेंस को इस बीच किए. काफी देर तक भी जब एम्बुलेंस नहीं मिली तो कांगड़ा की तरफ से आ रही एक एम्बुलेंस में डालकर पुलिस द्वारा उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

पढ़ें: BBN में कोरोना से 3 लोगों की मौत, सोलन में 13 नए मामले आए सामने

ज्वालामुखी: जिला के ज्वालामुखी के गुम्मर देहरियां रोड़ पर एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. हादसा इतना गंभीर था कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से 10 मीटर दूर खेतों में जा गिरी. इस हादसे में एक 32 वर्षीय कुंदलीहार के युवक की मौत हो गई है.

मृतक युवक की पहचान प्रीतम चंद उम्र (32) पुत्र ओंकार सिंह निवासी कुंदलीहार के रुप में हुई है. मामले की पुष्टी डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार ये मामला देर शाम पेश आया, जब प्रीतम चंद अपने गांव कुंदलीहार जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तारी के कारण वह गुम्मर देहरियां रोड़ से कुछ ही दूरी पर बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया. जिस वजह से इस हादसे में उसकी मौत हो गई है.

इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मनोहर चौधरी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने घटना का जायजा लिया. साथ ही एक एम्बुलेंस के माध्यम से युवक को ज्वालामुखी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बाइक नंबर पर एचपी 36 ए 8193 पर जा रहा था कि तेज रफ्तार के कारण बाइक फिसल गई और युवक लगभग 15 मीटर दूर बाइक समेत ही घसीटता हुआ चला गया. यही नहीं मौके पर ही युवक की मौत भी हो गई.

मौके पर नहीं मिली 108 एम्बुलेंस

हादसे के बाद यहां गुम्मर के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि घटना के बाद तुरंत उन्होंने 108 एम्बुलेंस को कॉल कर इमरजेंसी केस के बारे में बता दिया था, बावजूद इसके यहां आधे घंटे तक कोई भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची. लोगों ने बताया कि तकरीबन 15 कॉल उन्होंने अपने मोबाइल के जरिए 108 एम्बुलेंस को इस बीच किए. काफी देर तक भी जब एम्बुलेंस नहीं मिली तो कांगड़ा की तरफ से आ रही एक एम्बुलेंस में डालकर पुलिस द्वारा उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.

पढ़ें: BBN में कोरोना से 3 लोगों की मौत, सोलन में 13 नए मामले आए सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.