देहरा: उपमंडल देहरा के बनखंडी के हरिपुर दोसड़का चौक पर सोमवार शाम को एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें 2 स्कूटी सवार दो व्यक्ति एक तेल के टैंकर की चपेट में आ गए. इस घटना में स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सोमवार करीब 4.30 बजे हुई.
जानकारी के अनुसार स्कूटी से दो व्यक्ति टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन अपने किसी रिश्तेदार को देखकर घर की ओर वापस आ रहे थे. इसी दौरान अचानक बनखंडी में इस दर्दनाक घटना में एक अपनी जिंदगी गवां बैठा, तो वहीं दूसरा व्यक्ति अभी तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. बस के पीछे से जब स्कूटी चालक दोसड़का चौक से हरिपुर रोड की ओर टर्न करने लगा तो विपरीत दिशा से आ रहा एक तेल टैंकर (HP 52B 6276) सीधा स्कूटी (HP 36D 7273) से टकरा गया.
जलशक्ति विभाग में पटवारी की मौके पर मौत
स्कूटी सवार एक व्यक्ति जोकि जलशक्ति विभाग में पटवारी के रूप में कार्यरत है उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रतिंद्र कुमार (49) निवासी खैरियां के रूप में हुई है, तो वहीं दूसरा व्यक्ति जो स्कूटी पर सवार था वह ट्रक के साथ घसीटता हुआ कुछ दूरी तक चला गया. ट्रक चालक ने ट्रक को साइड पर खड़ा कर दिया लेकिन बताया जा रहा है कि वह मौके से फरार हो गया है.
जांच में जुटी पुलिस
ऐसे में ग्रामीणों ने काफी देर तक कड़ी मशक्कत करने के बाद उस व्यक्ति को ट्रक के नीचे से निकालकर निजी गाड़ी में देहरा अस्पताल ले गए. घटना के बाद मौके पर 108 एंबुलेंस भी पहुंची लेकिन उससे पहले ही घायल को देहरा अस्पताल ले पहुंचा दिया गया. एंबुलेंस से मृतक को देहरा ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम रानीताल व थाना प्रभारी हरिपुर सुशील कुमार मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: डर गया लेकिन कोरोना नहीं... सोमवार को 75 नए मामले और चार की मौत