धर्मशाला: धर्मशाला उपचुनाव में अब राजनीतिक गर्माहट शुरू हो चुकी है. जहां एक तरफ पार्टियों ने अपने प्रत्याशी तय नहीं किये हैं वहीं दूसरी तरफ टिकट के तलबगारों की लाइन भी लंबी हो रही है. वहीं, युवा नेता राकेश चौधरी ने शुक्रवार को धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंके दौरान कहा कि एक बार फिर ओबीसी वर्ग से भाजपा प्रत्याशी को टिकट दिया जाता है तो उसका पूरा समर्थन करेंगे और पार्टी का काम भी किया जाएगा.
युवा नेता राकेश चौधरी ने कहा कि उन्होंने पार्टी हाईकमान से आग्रह किया है कि उपचुनाव में स्थानीय नेता को टिकट दें और विशेषकर ओबीसी समुदाय के बारे में सोचें. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा इस वर्ग की बात भाजपा हाईकमान के समक्ष रखी है. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान हमें स्वीकार नहीं करता है तो अपने समर्थकों से बैठक करके आगे की रणनीति निर्धारित की जाएगी, कि आगे क्या करना है, आजाद चुनाव लड़ना है या पार्टी के साथ चलना है. इससे पहले राकेश चौधरी के समर्थकों ने शहर में उनके समर्थन में नारेबाजी की और भाजपा से उन्हें चुनाव में उतारने की बात कही है.