नूरपुर: कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. राज्य की सारी सीमाएं सील है. किसी को भी बिना वजह से घर से बाहर आने की अनमुति नहीं है. प्रशासन लगातर स्थिति पर नजर बनाए रखे हैं.
नूरपुर एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने चौगान बाजार में मंगलवार को स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम ने सड़क पर चल रहे वाहनों का भी निरीक्षण किया. एसडीएम ने कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 9 वाहनों के कागजात भी जब्त किए. एसडीएम के साथ राजस्व विभाग के पटवारी भी मौजूद थे.
एसडीएम ने बताया की उन्होंने चौगान में कुछ समय तक खुद नाका लगाकर कर्फ्यू के दौरान आवाजाही कर रहे वाहनों की चेकिंग की और 9 गाड़ियों के कागज जब्त किए. उन्होंने बताया कि कुछ वाहन चालक कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे और प्रशासन की तरफ से जारी कर्फ्यू पास का दुरुपयोग कर रहे थे. एसडीएम ने आदेशों के अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.