ETV Bharat / state

25 जनवरी तक चक्की पुल नहीं खोला गया तो 26 को करेंगे धरना-प्रदर्शन- जितेंद्र सिंह पठानिया - चक्की पुल मामला

नूरपुर भाजपा ने पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित चक्की पुल को खोलने के लिए सरकार और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. वहीं, मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पठानिया ने चेतावनी देते हुए कहा है कि नहीं खुला तो 26 जनवरी से धरना प्रदर्शन होगा. पढ़ें पूरी खबर..

Nurpur BJP ultimatum to govt
चक्की पुल को खोलने को लेकर नूरपुर भाजपा ने सरकार और प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 9:29 PM IST

धर्मशाला: बहुचर्चित चक्की पुल को खोलने के लिए नूरपुर भाजपा ने सरकार और प्रशासन को अल्टीमेटम दे दिया है. मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पठानिया ने कहा कि 25 जनवरी तक पुल को नहीं खोला गया तो 26 जनवरी को नूरपुर की जनता के साथ चक्की पुल पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि नूरपुर में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं, नूरपुर अस्पताल रेफरल यूनिट बनकर रह गया है. बता दें कि पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित चक्की पुल करीब 22 महीने से बंद है.

जितेंद्र पठानिया ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सत्ता में आई कांग्रेस के शासन में आलम यह है कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी और नगर परिषद के ठेकेदारों को काम पूरा करने के बावजूद भुगतान लटका पड़ा है. पठानिया ने कहा कि नूरपुर में 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मदर चाइल्ड अस्पताल का उद्घाटन नहीं हो पाया है. यही नहीं इस अस्पताल के लिए आई मशीनरी को भी ऊना पहुंचा दिया गया है. पीडब्ल्यूडी में करोड़ों रुपये के बिलों की पेंडेंसी हो गई है. ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन माध्यम से ठेकेदारों को छोटे-छोटे कार्य दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि टेंडर आवंटन में भी भाई-भतीजावाद करते हुए कांग्रेस के लोगों को टेंडर दिए जा रहे हैं.

भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पठानिया ने कहा कि जसूर बाजार को थोक व्यापारिक केंद्र के रूप में जाना जाता है, जहां फ्लाईओवर का निर्माण होना है, उसे भी नहीं किया जा रहा है, जबकि फोरलेन का कार्य जसूर से आगे और पीछे चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नूरपुर में सॉयल कंजर्वेशन के लिए आई करोड़ों रुपये की राशि को भी ज्वाली और फतेहपुर भेज दिया गया है. जितेंद्र पठानिया ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में नूरपुर से कांग्रेस राज में किए जा रहे भेदभाव के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: क्या अपनी ही सरकार से नाराज हैं विक्रमादित्य सिंह, खेल विभाग वापिस लेने के बाद कैबिनेट मीटिंग में नहीं पहुंचे युवा मंत्री

धर्मशाला: बहुचर्चित चक्की पुल को खोलने के लिए नूरपुर भाजपा ने सरकार और प्रशासन को अल्टीमेटम दे दिया है. मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पठानिया ने कहा कि 25 जनवरी तक पुल को नहीं खोला गया तो 26 जनवरी को नूरपुर की जनता के साथ चक्की पुल पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि नूरपुर में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं, नूरपुर अस्पताल रेफरल यूनिट बनकर रह गया है. बता दें कि पंजाब-हिमाचल सीमा पर स्थित चक्की पुल करीब 22 महीने से बंद है.

जितेंद्र पठानिया ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सत्ता में आई कांग्रेस के शासन में आलम यह है कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी और नगर परिषद के ठेकेदारों को काम पूरा करने के बावजूद भुगतान लटका पड़ा है. पठानिया ने कहा कि नूरपुर में 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मदर चाइल्ड अस्पताल का उद्घाटन नहीं हो पाया है. यही नहीं इस अस्पताल के लिए आई मशीनरी को भी ऊना पहुंचा दिया गया है. पीडब्ल्यूडी में करोड़ों रुपये के बिलों की पेंडेंसी हो गई है. ऑनलाइन के बजाय ऑफलाइन माध्यम से ठेकेदारों को छोटे-छोटे कार्य दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि टेंडर आवंटन में भी भाई-भतीजावाद करते हुए कांग्रेस के लोगों को टेंडर दिए जा रहे हैं.

भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पठानिया ने कहा कि जसूर बाजार को थोक व्यापारिक केंद्र के रूप में जाना जाता है, जहां फ्लाईओवर का निर्माण होना है, उसे भी नहीं किया जा रहा है, जबकि फोरलेन का कार्य जसूर से आगे और पीछे चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि नूरपुर में सॉयल कंजर्वेशन के लिए आई करोड़ों रुपये की राशि को भी ज्वाली और फतेहपुर भेज दिया गया है. जितेंद्र पठानिया ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में नूरपुर से कांग्रेस राज में किए जा रहे भेदभाव के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: क्या अपनी ही सरकार से नाराज हैं विक्रमादित्य सिंह, खेल विभाग वापिस लेने के बाद कैबिनेट मीटिंग में नहीं पहुंचे युवा मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.