ETV Bharat / state

एनपीएस कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए रखा उपवास, CM व PM से किया आग्रह

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के साथ प्रदेश के सभी एनपीएस कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए परिवारिक और सांकेतिक उपवास रखा. प्रदेश के सभी एनपीएस कर्मचारियों ने परिवारिक उपवास रखा और सरकार को एनपीएस के तहत मिलने वाली पेंशन कर्मचारियों के लिए नाकाफी होने का संदेश दिया.

NPS employees
NPS employees
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 7:18 PM IST

पालमपुर/कांगड़ा: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के साथ प्रदेश के सभी एनपीएस कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए परिवारिक और सांकेतिक उपवास रखा. सभी एनपीएस कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की. पालमपुर के भवारना में भी सभी एनपीएस कर्मचारियों ने परिवारिक उपवास रखा

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए आज राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सभी एनपीएस कर्मचारियों ने परिवारिक उपवास रखा और सरकार को एनपीएस के तहत मिलने वाली पेंशन कर्मचारियों के लिए नाकाफी होने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि एनपीएस के तहत मिलने वाली राशि कर्मचारियों के ही पैसे का ब्याज है ना की पेंशन है. उन्होंने कहा कि 500 या 1200 की पेंशन में कर्मचारियों का गुजारा नहीं होता है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रवीण शर्मा ने कहा कि अगर नेता 3-3 पेंशन ले सकते हैं तो कर्मचारियों की इकलौती पेंशन बहाल क्यों नहीं की जा रही. उन्होंने कहा कि अगर पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो आंदोलन होना संभव है. प्रवीण शर्मा ने सरकार को आमरण अनशन की चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों से समानता के अधिकार को छीना गया है. इसके चलते 3-3 पेंशन लेने वाले विधायक, नेता व सांसद कर्मचारियों की इस मांग को पूरा करें और संविधान का सम्मान करते हुए पुरानी पेंशन बहाल की जाए.

प्रवीण शर्मा ने कहा कि अगर एक देश और एक विधान की बात की जाती है तो पेंशन का प्रावधान अलग-अलग क्यों है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अग्रह किया है कि कर्मचारी व देश हित में पुरानी पेंशन बहाल की जाए.

पढ़ें: परागपुर के इन क्षेत्रों में 69 लाख रुपये से होगा सड़क निर्माण

पालमपुर/कांगड़ा: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के साथ प्रदेश के सभी एनपीएस कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए परिवारिक और सांकेतिक उपवास रखा. सभी एनपीएस कर्मचारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की. पालमपुर के भवारना में भी सभी एनपीएस कर्मचारियों ने परिवारिक उपवास रखा

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए आज राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सभी एनपीएस कर्मचारियों ने परिवारिक उपवास रखा और सरकार को एनपीएस के तहत मिलने वाली पेंशन कर्मचारियों के लिए नाकाफी होने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि एनपीएस के तहत मिलने वाली राशि कर्मचारियों के ही पैसे का ब्याज है ना की पेंशन है. उन्होंने कहा कि 500 या 1200 की पेंशन में कर्मचारियों का गुजारा नहीं होता है.

वीडियो रिपोर्ट.

प्रवीण शर्मा ने कहा कि अगर नेता 3-3 पेंशन ले सकते हैं तो कर्मचारियों की इकलौती पेंशन बहाल क्यों नहीं की जा रही. उन्होंने कहा कि अगर पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो आंदोलन होना संभव है. प्रवीण शर्मा ने सरकार को आमरण अनशन की चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों से समानता के अधिकार को छीना गया है. इसके चलते 3-3 पेंशन लेने वाले विधायक, नेता व सांसद कर्मचारियों की इस मांग को पूरा करें और संविधान का सम्मान करते हुए पुरानी पेंशन बहाल की जाए.

प्रवीण शर्मा ने कहा कि अगर एक देश और एक विधान की बात की जाती है तो पेंशन का प्रावधान अलग-अलग क्यों है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अग्रह किया है कि कर्मचारी व देश हित में पुरानी पेंशन बहाल की जाए.

पढ़ें: परागपुर के इन क्षेत्रों में 69 लाख रुपये से होगा सड़क निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.