धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला के तहत अब नए बस शेल्टर के साथ-साथ पुराने बस शेल्टर को ठीक करके उसे नया रंग रूप दिया जाएगा. इसके लिए विभाग के पास 9 करोड़ का बजट आया है, जिसके तहत काम शुरू हो गया है.
धर्मशाला शहर में 28 नए बस शेल्टर और 23 पुराने बस शेल्टर को नया बनाया जाएगा. इसके अलावा 42 बस पॉल भी बनाये जाएंगे. अगले तीन महीने के अंदर यह काम पूरा किया जाएगा.
वहीं, नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि नगर निगम धर्मशाला में नए स्मार्ट बस शेल्टर 28 बन रहे हैं. इसके अलावा पुराने 23 रेन शेल्टर हैं. इन्हें नया बनाया जा रहा हैं. वहीं, इसके अलावा 42 बस पॉल बनाये जा रहे है.
देवेंद्र जग्गी ने कहा कि इस काम का कुल बजट लगभग 9 करोड़ हैं. वहीं, अगले तीन महीने के अंदर यह कार्य संपन्न हो जाएगा. इसके अलावा बस शेल्टर में जहां जगह है, वहां पर ई-टॉयलेट भी लगा रहे हैं. इसके अलावा बस पॉल में ई बसिंग की टाइमिंग भी लगाई जाएगी. साथ ही महिलाओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था होगी.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला में 98.46 करोड़ रुपये से बनेगा इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर: सुरेश भारद्वाज