कांगड़ा: बेटी का जन्म सौभाग्य की बात होती है. यह सौभाग्य कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति को भी मिला है. अपनी बेटी के जन्म पर पिता को उसे पहली बार अपनी गोद में लेना अविस्मरणीय पल होता है. जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म की जानकारी साझा की. इसके बाद सोशल मीडिया पर उपायुक्त को बधाई देने वालों का तांता लग गया. सोशल मीडिया पर प्रजापति के लोग जमकर बधाई संदेश दे रहे हैं.
परिवार में खुशी का माहौल
कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में उन्हें नन्ही परी के जन्म की सूचना मिली, तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. इससे पहले उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति की एक बेटी और है और अब दूसरी बेटी के जन्म पर वे बेहद खुश नजर आ रहे हैं. बेटी के स्वागत में प्रजापति के पूरे परिवार में खुशियों का मेला लगा हुआ है.
बेटियों को सम्मान
बता दें कि जिला ऊना के उपायुक्त रहते हुए राकेश कुमार प्रजापति ने बेटियों की संख्या बढ़ाने और उन्हें सम्मान दिलाने के मकसद से उत्कर्ष योजना शुरू की थी. इसमें सर्वाधिक लिंगानुपात वाली पंचायतों को प्रोत्साहन देने के लिए बेटियों की शादी में 51 हजार देने का प्रावधान किया था.
ये भी पढ़ें: पार्टी चिन्ह पर होंगे नगर निगम के चुनाव, कैबिनेट ने दी मंजूरी