ETV Bharat / state

पौंग झील में डूबे मछुआरे की तलाश में NDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन, दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग

छब्बड़ निवासी 42 वर्षिय दिलबाग कुमार मछलियां पकड़ने पौंग डैम में गया था. पौंग डैम में डूबे मछुआरे की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही. एनडीआरएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी है.

author img

By

Published : Sep 5, 2019, 11:30 PM IST

पौंग झील में दूसरे दिन भी NDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन, नहीं मिला कोई सुराग

ज्वालामुखी: जिला की झकलेड़ पंचायत के छब्बड़ गांव के साथ लगते पौंग डैम में डूबे मछुआरे की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही. दूसरे दिन भी एनडीआरएफ की टीम मछुआरे को पौंग डैम में तलाशती रही, लेकिन अभी तक कोई सफलता एनडीआरएफ के हाथ नहीं लगी है.

वीडियो

बता दें कि छब्बड़ निवासी 42 वर्षिय दिलबाग कुमार बुधवार को मछलियां पकड़ने पौंग डैम में आया था. जाल समेटते समय नाव पलटने के कारण दिलबाग सिंह पौंग डैम में डूब गया था. पिछले कल भी पुलिस और स्थानीय मछुआरों की मदद से दिलबाग की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा था. बता दें कि दिलबाग सिंह मछलियां पकड़ कर अपने परिवार का पेट पालता था.

ये भी पढ़ें: ऊपरी क्षेत्र में सेब सीजन जोरों पर, बागवानों को नहीं मिल रहे सही दाम

बताया जा रहा है कि मछुआरे को तैरना नहीं आता था और न ही उसके पास लाइफ जैकेट थी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपने उच्चाधिकारी डीएसपी देहरा को कौ मौके पर भेजा था.

ज्वालामुखी: जिला की झकलेड़ पंचायत के छब्बड़ गांव के साथ लगते पौंग डैम में डूबे मछुआरे की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही. दूसरे दिन भी एनडीआरएफ की टीम मछुआरे को पौंग डैम में तलाशती रही, लेकिन अभी तक कोई सफलता एनडीआरएफ के हाथ नहीं लगी है.

वीडियो

बता दें कि छब्बड़ निवासी 42 वर्षिय दिलबाग कुमार बुधवार को मछलियां पकड़ने पौंग डैम में आया था. जाल समेटते समय नाव पलटने के कारण दिलबाग सिंह पौंग डैम में डूब गया था. पिछले कल भी पुलिस और स्थानीय मछुआरों की मदद से दिलबाग की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा था. बता दें कि दिलबाग सिंह मछलियां पकड़ कर अपने परिवार का पेट पालता था.

ये भी पढ़ें: ऊपरी क्षेत्र में सेब सीजन जोरों पर, बागवानों को नहीं मिल रहे सही दाम

बताया जा रहा है कि मछुआरे को तैरना नहीं आता था और न ही उसके पास लाइफ जैकेट थी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपने उच्चाधिकारी डीएसपी देहरा को कौ मौके पर भेजा था.

Intro:पौंग झील में डूबे मछुआरे की तलाश में दूसरे दिन जुटी हुई एनडीआरएफ की टीम

सर्च अभियान जारी, नही लगा कोई सुराग
मछुआरे को नहीं आता था तैरना और न ही उसके पास थी लाइफ जैकेटBody:
ज्वालामुखी, 5 सितम्बर (नितेश): कांगड़ा जिला के झकलेड़ पंचायत के गांव छब्बड़ के साथ लगते पौंग डैम में डूबे मछुआरे की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही। एनडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बता दें कि छब्बड़ निवासी दिलबाग कुमार (42) पुत्र इश्वर निवासी छब्बड़ (इंदिरा कालोनी) बुधवार सुबह मछलियां पकड़ने पौंग डैम में गया था। वह कश्ती में जाल देख रहा था कि अचानक फट्टा टूट गया और सीधा पौंग डैम में जा गिरा।
बताया जा रहा है कि मछुआरे को तैरना नहीं आता था और न ही उसके पास लाइफ जैकेट थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने उच्चाधिकारी डीएसपी देहरा को सूचित किया तथा थाना प्रभारी तरलोचन सिंह खुद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से कश्तियों के माध्यम से तलाश शुरू की लेकिन अभी तक सुराग नहीं लग पाया है। विभाग मछुआरों को लाइफ जैकेट देने की बड़ी-बड़ी बातें व दावा करता है पर असल में दावे खोखले हैं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.