धर्मशाला: इस वर्ष अक्तूबर और नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला ने पहली बाधा पार कर ली है. बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए प्रस्तावित 9 स्टेडियमों में एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला को भी शामिल किया है. ऐसे में अब धर्मशाला में वर्ल्ड कप के मैच होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
नौ स्टेडियम प्रस्तावित
जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई की ओर से प्रस्तावित 9 स्टेडियमों की रिपोर्ट आईसीसी को भेजी जाएगी. आईसीसी ही अंतिम मुहर लगाएगा की धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच आयोजित किया जा सकता है या नहीं. इस टी-20 वर्ल्ड कप मैचों के आयोजनों के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम सहित अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई के स्टेडियम शामिल हैं.
एचपीसीए सचिव ने दी जानकारी
एचपीसीए सचिव सुमित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि बीसीसीआई की ओर से प्रस्तावित 9 स्टेडियमों में धर्मशाला का नाम भी आया है. आईसीसी की तरफ से ही फाइनल मुहर लगाई जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि टी-20 वर्ल्ड कप के मैच धर्मशाला में होंगे.
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने भी जताई थी संभावना
पहले बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल और बीसीसीआई में अहम पद संभाल चुके अनुराग ठाकुर ने भी यहां टी-20 वर्ल्ड कप के मैच करवाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR