धर्मशाला: नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कुमार की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है और उनकी फ्रेंड लिस्ट में लोगों से पैसों की मांग की जा रही है. विधायक अरुण कुमार कूका ने आज अपने फेसबुक पर यह जानकारी सांझा करते हुए अपील की है कि किसी ने उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली है, इसलिए कोई भी मेरे नाम से ऑनलाइन गूगल पे, पेटीएम या अन्य ऑनलाइन माध्यम से पैसे ट्रांसफर न करें.
विधायक कूका ने बताया कि यह सही है की उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है और कोई भी व्यक्ति मेरे नाम पैसे ट्रांसफर करके ठगी का शिकार न हो. पिछले कुछ समय से हैकरों द्वारा लोगों की फेसबुक आईडी हैक कर उनके फ्रेंड लिस्ट में लोगों से पैसे की मांग की जाती है जिससे कई लोग इस ठगी का शिकार भी हो चुके है.
हैकरों से सावधान रहने का किया आग्रह
वहीं, कांगड़ा पुलिस ने भी ऐसे हैकरों से सावधान रहने का आग्रह लोगों से किया है. जिला कांगड़ा पुलिस ने लोगों से पूरी सावधानी बरतने व सतर्कता के साथ रहने की हिदायत भी दी है.
ये भी पढे़ंः- लाहौल में बर्फबारी बनी मुसीबत, बिजली गुल तो बस सेवा बंद