धर्मशालाः जिला कांगड़ा के धर्मशाला में चल रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी, सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ-साथ मंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भी शिरकत की.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने विपक्ष के ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट पर लगातार हो रहे हमले को लेकर कहा कि विपक्ष चाहे दिल्ली का हो चाहे हिमाचल का बिना किसी कारण के विरोध करना विपक्ष की आदत बन चुकी है. विपक्ष ने अपनी सरकार में हिमाचल के विकास के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस प्रयास पर आरोप लगाकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को असफल बताने की लगातार कोशिश कर रहें हैं.
रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में अपार संभावनाएं बनी हुई हैं, उसे लेकर कांग्रेस को ईर्ष्या हो रही है और अपनी सरकार में हिमाचल के लिए खुद कुछ ना कर पाने की भी मन में कसक रह गई है.
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल के प्रभारी भी रह चुके हैं और प्रधानमंत्री हिमाचल को भली भांति जानते हैं और उनके आने से देश-विदेशों से निवेशक हिमाचल में आएंगे. साथ समापन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगें. हिमाचल के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि सरकार के बड़े-बड़े नेता इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में अपनी मौजूदगी जाहिर कर रहे हैं, जिससे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शिखर की ओर हिमाचल के सपने को साकार किया जा सके.
सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद भी वह ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन के लिए समय निकाल कर आ रहे हैं, इसके लिए में प्रदेश की जनता की ओर से उनका धन्यवाद करता हुं और पीएम मोदी जब भी कभी सांसदों को दिल्ली खाने पर बुलाते हैं तो प्रधानमंत्री हिमाचल का हाल सबसे पहले पुछते हैं.