धर्मशाला: 1 फरवरी को केंद्र सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले आम बजट को लेकर कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर अपने हाथ में संभाली है, तब से लेकर अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लोगों को समर्पित की है. जिन योजनाओं की बदौलत आम जनमानस के जीवन में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. इस बजट से देश की जनता को ढेरों उम्मीदें हैं.
जनता की आशाओं के अनुरूप होगा बजट: केंद्र सरकार ने कभी भी चुनावों को देखते हुए बजट नहीं बनाया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक इस देश को किस प्रकार आगे ले जाया जा सके. इस दिशा में केंद्र सरकार ने लगातार कार्य किया है. उन्होंने कहा कि आने वाला बजट लोगों की आशाओं के अनुरूप होगा. बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा. ताकि देश को आगे ले जाया जा सके.
मोदी सरकार ने चलाई जनकल्याणकारी योजनाएं: सांसद किशन कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबी को दूर करने के लिए अनेकों योजनाएं बनाई गई हैं. जिसकी बदौलत आज देश में गरीबी रेखा में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और इसकी प्रतिशतता में भी सुधार हो रहा है. सांसद किशन कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसी योजनाएं बनाई है, जो लोगों ने कभी सोची भी नहीं थी. इसका सीधा लाभ देश के हर वर्ग को मिल रहा है. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन इस दिशा में कोई भी कार्य नहीं किया. लेकिन मोदी सरकार देश के हर वर्ग का ध्यान रखकर निरंतर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: union budget 2023: हिमाचल के कर्मचारियों और पेंशनरों को बजट से आस, क्या आयकर की सीमा को बढ़ाएगी मोदी सरकार ?