धर्मशाला: कांगड़ा संसदीय सीट से जीत कर संसद पहुंचे किशन कपूर दिल्ली से लौटकर धर्मशाला पहुंचे हैं. रविवार को सीएम जयराम ठाकुर के कांगड़ा दौरे के बाद किशन कपूर जवाली के विधायक अर्जुन सिंह के साथ धर्मशाला के कचरी स्थित एक दुकान में चाय पीने पहुंचे.
चाय की दुकान से जुड़ी यादों को सांसद ने साझा किया. किशन कपूर ने कहा कि कॉलेज के समय वे इसी दुकान में चाय पीने आया करते थे. अक्सर दोस्तों के साथ बैठ कर यहां चाय पीने के साथ चर्चा भी किया करते थे. सांसद ने बताया कि यहीं से ही वे सक्रिय राजनीति में आए और उनकी राजनीति जीवन का टर्निंग प्वाइंट भी यहीं से आया. दुकान में चाय पीने पहुंचे किशन कपूर ने कॉलेज के दिनों को याद किया. इस दौरान उनके साथ जवाली के विधायक समेत कुछ अन्य दोस्त भी मौजूद थे.
आपको बता दें कि किशन कपूर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने के बाद अब लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में कपूर शामिल हैं. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से वे पांच बार विधायक रह चुके हैं. जयराम कैबिनेट में उन्हें खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री पद दिया गया था. इससे पहले पूर्व की धूमल सरकार में उन्होंने उद्योग, परिवहन, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण विभागों को संभाला है.
लोकसभा चुनाव 2019 में किशन कपूर ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत कर संसद पहुंचे हैं. शांता कुमार इनके राजनीतिक गुरु हैं और चुनावी राजनीति को अलविदा कह चुके दिग्गज नेता शांता कुमार ने अपनी विरासत इन्हें सौंपी है.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी दरकने से NH-5 बंद, हाईवे पर यातायात बहाली के प्रयास जारी