ETV Bharat / state

युवा काग्रेंस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर दिया धोखा - युवा काग्रेंस ने भाजपा पर साधा निशाना

ज्वालामुखी ब्लॉक युवा काग्रेंस की मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक संजय रत्न ने युवा काग्रेंस पदाधिकारियो से संगठन को मजबूत करने के लिए अपना अनुभव साझा किया.

Block Youth Congress
युवा काग्रेंस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर दिया धोखा
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 6:05 PM IST

ज्वालामुखी: ब्लॉक युवा काग्रेंस की मासिक समीक्षा बैठक ज्वालामुखी में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता युवा काग्रेंस अध्यक्ष नीरज शर्मा ने की. बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक संजय रत्न ने युवा काग्रेंस पदाधिकारियो से संगठन को मजबूत करने के लिए अपना अनुभव साझा किया.

संजय रत्न ने कहा कि भाजपा ने चुनावो में हर घर के युवा को नौकरी देने का सपना दिखाकर वोट ऐंठनें का काम किया, लेकिन अब युवाओं को भाजपा सरकार द्वारा रोजगार नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में काग्रेंस की सरकार बनेगी और ज्वालामुखी में विकास को गति प्रदान करने का कार्य किया जाएगा.

वीडियो.

युवा कांग्रेस प्रभारी जगदेव सिंह गागा ने युवाओं को संगठन कार्यक्रम की जानकारी दी और भाजपा की जनविरोधी नितियों का जबाब देने के लिए युवाओं में जोश भरा. वहीं, अध्यक्ष नीरज ने कहा कि बूथ स्तर पर युवा काग्रेंस को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवा काग्रेंस के पदाधिकारी भाजपा की जनविरोधी नितियों का मुहतोड़ जबाब आने वाले चुनावों में देगें.

ज्वालामुखी: ब्लॉक युवा काग्रेंस की मासिक समीक्षा बैठक ज्वालामुखी में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता युवा काग्रेंस अध्यक्ष नीरज शर्मा ने की. बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक संजय रत्न ने युवा काग्रेंस पदाधिकारियो से संगठन को मजबूत करने के लिए अपना अनुभव साझा किया.

संजय रत्न ने कहा कि भाजपा ने चुनावो में हर घर के युवा को नौकरी देने का सपना दिखाकर वोट ऐंठनें का काम किया, लेकिन अब युवाओं को भाजपा सरकार द्वारा रोजगार नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में काग्रेंस की सरकार बनेगी और ज्वालामुखी में विकास को गति प्रदान करने का कार्य किया जाएगा.

वीडियो.

युवा कांग्रेस प्रभारी जगदेव सिंह गागा ने युवाओं को संगठन कार्यक्रम की जानकारी दी और भाजपा की जनविरोधी नितियों का जबाब देने के लिए युवाओं में जोश भरा. वहीं, अध्यक्ष नीरज ने कहा कि बूथ स्तर पर युवा काग्रेंस को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवा काग्रेंस के पदाधिकारी भाजपा की जनविरोधी नितियों का मुहतोड़ जबाब आने वाले चुनावों में देगें.

Intro:भाजपा ने युवाओं का रोजगार के नाम पर दिया धोखा : युवा काग्रेंस

युकां बैठक में भाजपा पर जमकर वरसे संजयं रत्नBody:
ज्वालामुखी, 13 दिसम्बर (नितेश): ज्वालामुखी में ब्लाक युवा काग्रेंस की मासिक समीक्षा बैठक युवा काग्रेंस अध्यक्ष नीरज शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेश युवा काग्रेंस प्रभारी जगदेव सिंह गागा, पूर्व विधायक संजय रत्न ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की।
संजय रत्न जी ने युवा काग्रेंस पदाधिकारियो को सगठनं मजबूती के लिए अपना अनुभव साझां किया ओर काग्रेंस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आहवान किया। संजय रत्न ने कहा कि भाजपा ने चुनावो मेे हर घर के युवा को नौकरी देने का झूठा सब्जबाग दिखाकर वोट एेठनें का कार्य कि़या, लेकिन अब युवायो को भाजपा सरकार द्वारा न तो रोजगार दिया जा रहा है और भाजपा सरकार में युवा अब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। उन्होने कहा कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनावो में काग्रेंस की सरकार बनेगी ओर ज्वालामुखी में विकास को गति प्रदान करने का कार्य किया जायेगा।
इस मौके पर बैठक में ब्लाक काग्रेंस पूर्व प्रधान धर्मेंद शर्मा, डिम्पल कटोच, ब्लाक प्रभारी मोंटी सधूं, युवा काग्रेंस पदाधिकारी सादिक मुहम्मद सहित सैकड़ो युवा मौजूद रहे।

संगठन कार्यक्रम की जानकारी दी
युकां प्रभारी जगदेव सिंह गागा ने युवायो को संगठन कार्यक्रम की जानकारी दी ओर भाजपा की जनविरोधी नितियों का मुहतोड़ जबाब देेने के लिए युवायों में जोश भरा ओर युवायो को कहा कि संगठन में मेहनती युवायो को आगे आने का मौका मिलेगा।

युवा काग्रेंस को मजबूत किया जायेगा
इस मौके पर युका अध्यक्ष नीरज ने कहा कि बूथ स्तर पर युवा काग्रेंस को मजबूत किया जायेगा। उन्होनें कहा कि युवा काग्रेंस के पदाधिकारी भाजपा की जनविरोधी नितियो, दुषप्रचार का मुहतोड़ जबाब आने वाले समय देगें ताकि भाजपा के झूठ का पर्दाफाश हो सके।
फोटो कैप्शन :
1. ज्वालामुखी : युवा काग्रेंस पदाधिकारी मासिक समीक्षा बैठक के दौरान सयुंक्त चित्र में। नितेशConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.