ETV Bharat / state

ईटीवी भारत के कार्यक्रम 'खबरां पहाड़ां री' की विधायक विशाल नेहरिया ने की तारीफ, जानें क्या बोले - MLA Vishal Nehria praised etv bharat program khabra pahada ri

विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि ईटीवी के पहाड़ी भाषा के समाचारों से हिमाचली बोली का प्रचार पूरे देश में हो रहा है उसके लिए वे ईटीवी भारत के तमाम लोगों को बधाई देते हैं.

MLA Vishal Nehria praised etv bharat program khabra pahada ri, ईटीवी भारत के कार्यक्रम 'खबरां पहाड़ां री' की विधायक विशाल नेहरिया ने की तारीफ
विधायक विशाल नेहरिया
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 10:41 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिला के धर्मशाला से विधायक विशाल नेहरिया ने धर्मशाला वासियों और प्रदेशवासियों को क्रिसमस और नए वर्ष की बधाई दी. वहीं, विशाल नेहरिया ने ईटीवी भारत की तारीफ करते हुए कहा कि ईटीवी भारत का जो पहाड़ी बोली में बुलेटिन आ रहा है उसके लिए ईटीवी भारत बधाई का पात्र है.

वीडियो.

विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि ईटीवी के पहाड़ी भाषा के समाचारों से हिमाचली बोली का प्रचार पूरे देश में हो रहा है उसके लिए वे ईटीवी भारत के तमाम लोगों को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि ईटीवी पहाड़ी बोली को आगे बढ़ा रहा है जिसको लेकर ईटीवी बधाई का पात्र है. वहीं, उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कदम है जिसके लिए ईटीवी भारत को इस अच्छे कदम के लिए प्रशंसा और बधाई दी जाती है.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: आज दिन भरा री तमाम बड्डी खबरां देखणे खातर हुणी क्लिक करा

धर्मशाला: कांगड़ा जिला के धर्मशाला से विधायक विशाल नेहरिया ने धर्मशाला वासियों और प्रदेशवासियों को क्रिसमस और नए वर्ष की बधाई दी. वहीं, विशाल नेहरिया ने ईटीवी भारत की तारीफ करते हुए कहा कि ईटीवी भारत का जो पहाड़ी बोली में बुलेटिन आ रहा है उसके लिए ईटीवी भारत बधाई का पात्र है.

वीडियो.

विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि ईटीवी के पहाड़ी भाषा के समाचारों से हिमाचली बोली का प्रचार पूरे देश में हो रहा है उसके लिए वे ईटीवी भारत के तमाम लोगों को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि ईटीवी पहाड़ी बोली को आगे बढ़ा रहा है जिसको लेकर ईटीवी बधाई का पात्र है. वहीं, उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कदम है जिसके लिए ईटीवी भारत को इस अच्छे कदम के लिए प्रशंसा और बधाई दी जाती है.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: आज दिन भरा री तमाम बड्डी खबरां देखणे खातर हुणी क्लिक करा

Intro:धर्मशाला- धर्मशाला के स्थानीय विधायक विशाल नेहरिया ने धर्मशाला वासियों और प्रदेशवासियों को क्रिसमस और नए वर्ष की बधाई दी । वहीं विशाल नेहरिया ने ईटीवी भारत की तारीफ करते हुए कहा कि ईटीवी भारत का जो पहाड़ी में बुलेटिन आ रहा है उसको लेकर उन्होंने तारीफ की है। 







Body:उन्होंने कहा कि ईटीवी के पहाड़ी बुलेटन का प्रचार पूरे प्रदेश में हो रहा है उसके लिए ईटीवी के तमाम के तमाम लोगों को बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी क्षेत्र है । 



Conclusion:और प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग पहाड़ी बोली बोली जाती है उन्होंने कहा कि ईटीवी पहाड़ी बोली को आगे बढ़ा रहा है जिसको लेकर ईटीवी बधाई का पात्र है वहीं उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कदम है जिसके लिए ईटीवी के अच्छे कदम की प्रशंसा और बधाई दी जाती है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.