धर्मशाला: कांगड़ा जिला के धर्मशाला से विधायक विशाल नेहरिया ने धर्मशाला वासियों और प्रदेशवासियों को क्रिसमस और नए वर्ष की बधाई दी. वहीं, विशाल नेहरिया ने ईटीवी भारत की तारीफ करते हुए कहा कि ईटीवी भारत का जो पहाड़ी बोली में बुलेटिन आ रहा है उसके लिए ईटीवी भारत बधाई का पात्र है.
विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि ईटीवी के पहाड़ी भाषा के समाचारों से हिमाचली बोली का प्रचार पूरे देश में हो रहा है उसके लिए वे ईटीवी भारत के तमाम लोगों को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि ईटीवी पहाड़ी बोली को आगे बढ़ा रहा है जिसको लेकर ईटीवी बधाई का पात्र है. वहीं, उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कदम है जिसके लिए ईटीवी भारत को इस अच्छे कदम के लिए प्रशंसा और बधाई दी जाती है.
ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: आज दिन भरा री तमाम बड्डी खबरां देखणे खातर हुणी क्लिक करा