ETV Bharat / state

बंद कमरे में अधिकारियों पर धधकती रही 'धवाला की ज्वाला' ....देर रात तक व्यवस्थाओं में जुटे अधिकारी - क्वारंटाइन केंद्र में खामियां

बेंगलुरु से हिमाचल प्रदेश आए 97 लोगों के लिए ज्वालामुखी में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. क्वारंटाइन केंद्र में अव्यव्स्था को लेकर लोगों ने शिकायत की थी. जिस पर रमेश ध्वाला ने क्वारंटाइन केंद्र का औचक निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों को लताड़ लगाई. लताड़ लगाने के बाद अधिकारी देर रात व्यव्स्था को ठीक करने में लगे रहे. जिसके बाद लोगों ने इटीवी भारत को वीडियो संदेश जारी कर करके व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जाहिर की है.

BJP MLA Ramesh Dhwala
बीजेपी विधायक रमेश ध्वाला
author img

By

Published : May 16, 2020, 9:11 PM IST

ज्वालामुखी/कांगड़ा: बेंगलुरु से हिमाचल प्रदेश आए 97 लोगों के लिए ज्वालामुखी में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. इन लोगों ने ज्वालामुखी प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से नाखुश होकर सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी किए थे.

जिसके बाद राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला के पास मामला पहुंचा और धवाला की लताड़ के बाद स्थानीय प्रसाशन की नींद टूटी. अव्यवस्थाओं को लेकर भड़के धवाला की चेतावनी के बाद शुक्रवार रात को ही प्रशासन अपनी भूल सुधारने में जुट गया. जिसके चलते इलाके की दो धर्मशालाओं में क्वारंटाइन किए हुए लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मंशा से देर रात तक प्रशासनिक अधिकारी इंतजामों में जुटे रहे.

क्वारंटाइन किए हुए एक-एक व्यक्ति को शौचालय मिल सके, इसके लिए अग्रवाल ट्रस्ट धर्मशाला से 15 लोगों को ज्वालामुखी की गोपिमल कुठियाला धर्मशाला में शिफ्ट किया गया. वहीं, धवाला के निर्देशों के बाद अब क्वारंटाइन किए हुए लोगों के लिए ज्वालामुखी में दो की जगह तीन संस्थागत केंद्र बना दिए गए हैं. जहां पर सभी लोगों के लिए अलग-अलग से शौचालयों और स्नानागार की व्यवस्था की गई है.

वीडियो.

जिसके बाद प्रशाशनिक प्रबंधों से परेशान क्वारंटाइन हुए लोगों ने भी राहत की सांस ली है. धवाला की कड़ी चेतावनी के बाद 15 लोगों के लिए अलग से धर्मशाला का प्रबंध करने के साथ-साथ बाकी बचे लोगों के लिए अटैच्ड टॉयलट बाथरूम कमरों की व्यवस्था की गई है.

शिकायतकर्ताओं ने ईटीवी भारत को जारी वीडियो सन्देश में जाहिर की संतुष्टि

कुल क्वारंटाइन हुए 97 लोगों में से कइ लोगों ने ईटीवी भारत का जारी वीडियो सन्देश में अब व्यवस्थाओं पर सन्तुष्टि जाहिर की है. साथ ही विधायक रमेश धवाला का यह कहते हुए धन्यवाद किया है कि उन्होंने क्वारंटाइन केंद्र का औचक निरक्षण करके खामियों को खुद अपनी आंखों से देखा और अधिकारियों को लताड़ लगाई, विधायक के इन्ही प्रयासों से अब हालात सुधारे गए हैं.

युवक ने लाइव होकर खोली थी व्यवस्थाओं की पोल

बता दें कि बैजनाथ के एक युवक सौरभ कपूर ने बाकायदा लाइव होकर क्वारंटाइन केंद्र में अव्यवस्थाओं की पोल खोली थी. बाकायदा पीएमओ तक के लिए अपनी बात पहुंचाने के लिए लोगों से सोशल मीडिया पर फरियाद की थी.

इससे पहले की बात फैलती स्थानीय विधायक ने खुद मोर्चा संभालते हुए क्वारंटाइन केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौके पर अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई. साथ ही डीसी कांगड़ा को स्थिति के बारे में जानकारी देकर बाहर से आए हुए लोगों के लिए सुविधाओं के प्रति सचेत किया.

डैमेज कंट्रोल के लिए धवाला दरबार पहुंचे अधिकारी.......

शुक्रवार को ज्वालामुखी की अग्रवाल धर्मशाला में हुए हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद शनिवार को डैमेज कंट्रोल के लिए प्रशासनिक अधिकारी धवाला के घर पहुंच गए. धवाला ने तर्क दिया कि जब ज्वालामुखी में बाहर से आए हुए लोगों की सुविधाओं के लिए पर्याप्त साधन थे, फिर भी इतनी बड़ी चूक क्यों हुई. छह-छह लोगों को क्यों एक शौचालय का प्रयोग करने के लिए विवश होना पड़ा.

बंद कमरे में अधिकारियों पर धधकती रही धवाला की ज्वाला

जानकारी के अनुसार अपने आवास पर बंद कमरे में धवाला की ज्वाला अधिकारियों पर धधकती रही और उत्तरविहीन अधिकारी चुपचाप मुहं बंद करके बैठे रहे. धवाला ने कहा कि अब व्यवस्थाएं की गई तो किस मानसिकता के तहत यह सब पहले ना हो सका. कुल मिलाकर शनिवार को पूरा दिन ज्वालामुखी में धवाला की इस बेबाकी की चर्चा होती रही.

पढे़ंः वेतन साढ़े छह हजार, विभाग ने सफाई कर्मी को थमाया 13 हजार का बिजली बिल

ज्वालामुखी/कांगड़ा: बेंगलुरु से हिमाचल प्रदेश आए 97 लोगों के लिए ज्वालामुखी में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. इन लोगों ने ज्वालामुखी प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से नाखुश होकर सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी किए थे.

जिसके बाद राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश धवाला के पास मामला पहुंचा और धवाला की लताड़ के बाद स्थानीय प्रसाशन की नींद टूटी. अव्यवस्थाओं को लेकर भड़के धवाला की चेतावनी के बाद शुक्रवार रात को ही प्रशासन अपनी भूल सुधारने में जुट गया. जिसके चलते इलाके की दो धर्मशालाओं में क्वारंटाइन किए हुए लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मंशा से देर रात तक प्रशासनिक अधिकारी इंतजामों में जुटे रहे.

क्वारंटाइन किए हुए एक-एक व्यक्ति को शौचालय मिल सके, इसके लिए अग्रवाल ट्रस्ट धर्मशाला से 15 लोगों को ज्वालामुखी की गोपिमल कुठियाला धर्मशाला में शिफ्ट किया गया. वहीं, धवाला के निर्देशों के बाद अब क्वारंटाइन किए हुए लोगों के लिए ज्वालामुखी में दो की जगह तीन संस्थागत केंद्र बना दिए गए हैं. जहां पर सभी लोगों के लिए अलग-अलग से शौचालयों और स्नानागार की व्यवस्था की गई है.

वीडियो.

जिसके बाद प्रशाशनिक प्रबंधों से परेशान क्वारंटाइन हुए लोगों ने भी राहत की सांस ली है. धवाला की कड़ी चेतावनी के बाद 15 लोगों के लिए अलग से धर्मशाला का प्रबंध करने के साथ-साथ बाकी बचे लोगों के लिए अटैच्ड टॉयलट बाथरूम कमरों की व्यवस्था की गई है.

शिकायतकर्ताओं ने ईटीवी भारत को जारी वीडियो सन्देश में जाहिर की संतुष्टि

कुल क्वारंटाइन हुए 97 लोगों में से कइ लोगों ने ईटीवी भारत का जारी वीडियो सन्देश में अब व्यवस्थाओं पर सन्तुष्टि जाहिर की है. साथ ही विधायक रमेश धवाला का यह कहते हुए धन्यवाद किया है कि उन्होंने क्वारंटाइन केंद्र का औचक निरक्षण करके खामियों को खुद अपनी आंखों से देखा और अधिकारियों को लताड़ लगाई, विधायक के इन्ही प्रयासों से अब हालात सुधारे गए हैं.

युवक ने लाइव होकर खोली थी व्यवस्थाओं की पोल

बता दें कि बैजनाथ के एक युवक सौरभ कपूर ने बाकायदा लाइव होकर क्वारंटाइन केंद्र में अव्यवस्थाओं की पोल खोली थी. बाकायदा पीएमओ तक के लिए अपनी बात पहुंचाने के लिए लोगों से सोशल मीडिया पर फरियाद की थी.

इससे पहले की बात फैलती स्थानीय विधायक ने खुद मोर्चा संभालते हुए क्वारंटाइन केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौके पर अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई. साथ ही डीसी कांगड़ा को स्थिति के बारे में जानकारी देकर बाहर से आए हुए लोगों के लिए सुविधाओं के प्रति सचेत किया.

डैमेज कंट्रोल के लिए धवाला दरबार पहुंचे अधिकारी.......

शुक्रवार को ज्वालामुखी की अग्रवाल धर्मशाला में हुए हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद शनिवार को डैमेज कंट्रोल के लिए प्रशासनिक अधिकारी धवाला के घर पहुंच गए. धवाला ने तर्क दिया कि जब ज्वालामुखी में बाहर से आए हुए लोगों की सुविधाओं के लिए पर्याप्त साधन थे, फिर भी इतनी बड़ी चूक क्यों हुई. छह-छह लोगों को क्यों एक शौचालय का प्रयोग करने के लिए विवश होना पड़ा.

बंद कमरे में अधिकारियों पर धधकती रही धवाला की ज्वाला

जानकारी के अनुसार अपने आवास पर बंद कमरे में धवाला की ज्वाला अधिकारियों पर धधकती रही और उत्तरविहीन अधिकारी चुपचाप मुहं बंद करके बैठे रहे. धवाला ने कहा कि अब व्यवस्थाएं की गई तो किस मानसिकता के तहत यह सब पहले ना हो सका. कुल मिलाकर शनिवार को पूरा दिन ज्वालामुखी में धवाला की इस बेबाकी की चर्चा होती रही.

पढे़ंः वेतन साढ़े छह हजार, विभाग ने सफाई कर्मी को थमाया 13 हजार का बिजली बिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.