धर्मशाला: कोरोना के इस दौर में जहां मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन दोबारा लोगों को जागरूक करने के लिए अलग प्रयास किये जा रहे हैं. जिसके तहत धर्मशाला शहर में कोरोना योद्धाओं को समर्पित वॉल पेंटिग्स की जा रही है, ताकि लोगों पर इसका प्रभाव पड़े और नियमों का पालन करें.
जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने कहा कि जिला प्रशासन और भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कांगड़ा दोबारा कोरोना योद्धाओं को समर्पित वाल पेंटिग्स करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला शहर के आसपास के स्थानों पर पेंटिग्स करवाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि विभाग दोबारा यह प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को यह संदेश दिया जाए. जिसके तहत इन पेंटिग्स के माध्यम से लोग उचित दूरी मास्क का उपयोग सुनिश्चित करें, ताकि नियमों का पालन करें और इस महामारी से बचें.