ETV Bharat / state

फोरलेन लोक बॉडी का सरकार को अल्टीमेटम, 29 अक्टूबर से शुरू करेंगे आमरण अनशन - सरकार को अल्टीमेटम

फोरलेन लोक बॉडी ने एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर के माध्यम से सरकार को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने सरकार को मंडी-पठानकोट फोरलेन की स्थिति स्पष्ट न करने पर 29 अक्टूबर को चौगान मैदान में आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है.

फोरलेन लोक बॉडी ने एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर के माध्यम से सरकार को अल्टीमेटम दिया
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 9:40 PM IST

कांगडा: फोरलेन लोक बॉडी ने जिला परिषद के सदस्य उदय पठानिया और कमेटी प्रधान राजेश पठानिया की अध्यक्षता में एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर के माध्यम से सरकार को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने सरकार को मंडी-पठानकोट फोरलेन की स्थिति स्पष्ट न करने पर 29 अक्टूबर को चौगान मैदान में अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है.

गौरतलब है कि फोरलेन लोक बॉडी ने फोरलेन उत्पीड़ितों व कंडवाल के लोगों की ओर से 15 अक्टूबर 2019 को प्रधानमंत्री, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को एक ज्ञापन दिया था. ज्ञापन में उन्होंने सरकार को फोरलेन परियोजना में देरी से हो रहे नुकसान के बारे में अवगत करवाया था और चेतावनी भी दी थी कि यदि सरकार ने उनकी समस्याओं का समाधान नही किया तो 15 दिन बाद कमेटी प्रधान राजेश पठानिया आमरण अनशन पर बैठेगें.

वीडियो

फोरलेन लोक बॉडी ने एसडीएम को सौंपे अल्टीमेटम पत्र में कहा कि 28 अक्टूबर को समय अवधि खत्म हो रही है. 29 अक्टूबर को चौगान ग्राउंड नूरपुर से अनशन शुरू कर देंगे. जिसमें फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया और पीड़ित लोग आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी.

फोरलेन लोक बॉडी के सदस्य
फोरलेन लोक बॉडी ने सरकार को अल्टीमेटम दिया

उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांग यही है कि मुख्यमंत्री फोरलेन पठानकोट-मंडी के बारे में यथास्थिति स्पष्ट करें और अगर पठानकोट मंडी फोरलेन का कार्य बंद कर दिया गया है तो हमें 3-ए की नोटिफिकेशन दी जांए.
जिसके बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट के अनुसार 12 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाए. वहीं, दूसरी ओर अगर फोरलेन पठानकोट-मंडी का कार्य शुरू करना है तो उसकी तिथि बताई जाए और फोरलेन के कारण लोगों को बैंकों से जो समस्या है उसका स्थाई समाधान किया जाए.

कांगडा: फोरलेन लोक बॉडी ने जिला परिषद के सदस्य उदय पठानिया और कमेटी प्रधान राजेश पठानिया की अध्यक्षता में एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर के माध्यम से सरकार को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने सरकार को मंडी-पठानकोट फोरलेन की स्थिति स्पष्ट न करने पर 29 अक्टूबर को चौगान मैदान में अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है.

गौरतलब है कि फोरलेन लोक बॉडी ने फोरलेन उत्पीड़ितों व कंडवाल के लोगों की ओर से 15 अक्टूबर 2019 को प्रधानमंत्री, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को एक ज्ञापन दिया था. ज्ञापन में उन्होंने सरकार को फोरलेन परियोजना में देरी से हो रहे नुकसान के बारे में अवगत करवाया था और चेतावनी भी दी थी कि यदि सरकार ने उनकी समस्याओं का समाधान नही किया तो 15 दिन बाद कमेटी प्रधान राजेश पठानिया आमरण अनशन पर बैठेगें.

वीडियो

फोरलेन लोक बॉडी ने एसडीएम को सौंपे अल्टीमेटम पत्र में कहा कि 28 अक्टूबर को समय अवधि खत्म हो रही है. 29 अक्टूबर को चौगान ग्राउंड नूरपुर से अनशन शुरू कर देंगे. जिसमें फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया और पीड़ित लोग आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी.

फोरलेन लोक बॉडी के सदस्य
फोरलेन लोक बॉडी ने सरकार को अल्टीमेटम दिया

उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांग यही है कि मुख्यमंत्री फोरलेन पठानकोट-मंडी के बारे में यथास्थिति स्पष्ट करें और अगर पठानकोट मंडी फोरलेन का कार्य बंद कर दिया गया है तो हमें 3-ए की नोटिफिकेशन दी जांए.
जिसके बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट के अनुसार 12 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाए. वहीं, दूसरी ओर अगर फोरलेन पठानकोट-मंडी का कार्य शुरू करना है तो उसकी तिथि बताई जाए और फोरलेन के कारण लोगों को बैंकों से जो समस्या है उसका स्थाई समाधान किया जाए.

Intro:Body: hp_nurpur_01_fourlane sanghrsh smiti give memrundum to sdm regarding aamran anshan_script_10011
फोरलेन लोक बॉडी ने जि ला परिषद सदस्य उदय पठानिया और कमेटी प्रधान राजेश पठानिया की अध्यक्षता में एस. डी. एम. सुरेंद्र ठाकुर के माध्यम से सरकार को फोरलेन की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण 29 अक्तूबर को चौगान मैदान में अनशन शुरू करने का अल्टीमेटम दिया। गौरतलब है कि फोरलेन लोक बॉडी ने 15 अक्टूबर 2019 को प्रधानमंत्री, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को फोरलेन उत्पीड़ितों की ओर से कंडवाल से 32 मील तक के लोगों ने एक ज्ञापन दिया था जिसमें उन्होंने सरकार द्वारा फोरलेन परियोजना के लटकने से हो रहे नुकसान बारे अवगत कराया था तथा चेतावनी दी थी कि यदि सरकार ने उनकी समस्याओं का समाधान नही किया तो 15 दिन बाद प्रभावित लोग आमरण अनशन पर चले जायेंगे। एस. डी. एम. को सौंपे अल्टीमेटम पत्र में फोरलेन लोक बॉडी ने कहा कि 28 अक्टूबर को समय अवधि खत्म हो रही है तथा 29 अक्टूबर मंगलवार को सूर्य की पहली किरण के साथ आमरण अनशन पर जा रहे हैं। 12:00 बजे 29 अक्टूबर को चौगान ग्राउंड नूरपुर में अपना अनशन शुरू कर देंगे जिसमें फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया सभी फोरलेन उत्पीड़ित पीड़ित लोगों की ओर से आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे तथा इसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांग यही है कि मुख्यमंत्री फोरलेन पठानकोट मंडी बारे यथास्थिति स्पष्ट करे। अगर फोरलेन पठानकोट मंडी का कार्य बंद कर दिया गया है तो हमें 3ए की नोटिफिकेशन के बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट अनुसार 12% के हिसाब से ब्याज दिया जाए। तथा फोरलेन पठानकोट मंडी का कार्य यदि शुरू करना है तो उसकी तिथि बताई जाए और तब तक फोरलेन के कारण जो लोगों को बैंकों से समस्या है उसका स्थाई समाधान किया जाए।
बाईट_राजेश पठानिया,अनशन पर जाने वाले सदस्य
बाईट_उदय पठानिया,जिला परिषद सदस्य


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.