कांगडा: फोरलेन लोक बॉडी ने जिला परिषद के सदस्य उदय पठानिया और कमेटी प्रधान राजेश पठानिया की अध्यक्षता में एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर के माध्यम से सरकार को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने सरकार को मंडी-पठानकोट फोरलेन की स्थिति स्पष्ट न करने पर 29 अक्टूबर को चौगान मैदान में अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है.
गौरतलब है कि फोरलेन लोक बॉडी ने फोरलेन उत्पीड़ितों व कंडवाल के लोगों की ओर से 15 अक्टूबर 2019 को प्रधानमंत्री, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को एक ज्ञापन दिया था. ज्ञापन में उन्होंने सरकार को फोरलेन परियोजना में देरी से हो रहे नुकसान के बारे में अवगत करवाया था और चेतावनी भी दी थी कि यदि सरकार ने उनकी समस्याओं का समाधान नही किया तो 15 दिन बाद कमेटी प्रधान राजेश पठानिया आमरण अनशन पर बैठेगें.
फोरलेन लोक बॉडी ने एसडीएम को सौंपे अल्टीमेटम पत्र में कहा कि 28 अक्टूबर को समय अवधि खत्म हो रही है. 29 अक्टूबर को चौगान ग्राउंड नूरपुर से अनशन शुरू कर देंगे. जिसमें फोरलेन लोक बॉडी के प्रमुख राजेश पठानिया और पीड़ित लोग आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी.
उन्होंने कहा कि हमारी प्रमुख मांग यही है कि मुख्यमंत्री फोरलेन पठानकोट-मंडी के बारे में यथास्थिति स्पष्ट करें और अगर पठानकोट मंडी फोरलेन का कार्य बंद कर दिया गया है तो हमें 3-ए की नोटिफिकेशन दी जांए.
जिसके बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट की जजमेंट के अनुसार 12 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाए. वहीं, दूसरी ओर अगर फोरलेन पठानकोट-मंडी का कार्य शुरू करना है तो उसकी तिथि बताई जाए और फोरलेन के कारण लोगों को बैंकों से जो समस्या है उसका स्थाई समाधान किया जाए.