कांगड़ाः पुलवामा आतंकी हमले में वीरगति पाने वाले हिमाचल के तिलक राज को लोगों ने 5 दिन में ही स्टार बना दिया. शानू के नाम से मशहूर तिलक राज के गानों को यू-ट्यूब पर खूब सुना और देखा जा रहा है.
तिलक द्वारा गाए गए गाने सोशल मीडिया में शेयर होने के साथ हिट हो रहे हैं. हिमाचल की वादियों में फिल्माए गए इन गानों को हर कोई पसंद भी कर रहा है.
तिलक बेशक इस समय दुनिया में नहीं है, लेकिन अपनी सुरीली आवाज में गाए लोक गीतों के जरिये वह आज भी सबके दिलों पर राज कर रहे हैं. तिलक राज की शहादत के दिन से ही इनके गाने वायरल होने शुरू हो गए थे. अभी तक 13 लाख से अधिक लोग इनके गानों को यू-ट्यूब पर देख चुके हैं. बता दें कि तिलक जब भी छुट्टी पर घर आते थे तो एक गाना रिकॉर्ड कर के जाते थे. इस बार भी छुट्टी आने पर गीत रिकॉर्ड करवाना चाहते थे, लेकिन उनका ये अरमान पूरा नहीं हो सका.
तिलक राज का गाया प्यारी मोनिका गाना सुपरहिट रहा है. 2 लाख लोगों ने अभी तक ये गाना देखा है. वहीं इनका गाया सिधु बड़ा शराबी गाना 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. जिस समय तिलक ने इन गानों को रिलीज किया था, उस समय इनके व्यूज इतने नहीं थे, लेकिन तिलक की शहादत के बाद लोगों ने इन्हें अपने दिल मे जिंदा रखते हुए इनके गानों को इन तादाद में सुना है कि शायद यू-ट्यूब से इन्हें सिल्वर प्ले बटन का आवार्ड मिल जाए.