ETV Bharat / state

शहादत के बाद यू-ट्यूब पर सर्च किए जा रहे शहीद तिलक राज, इस गाने को मिल चुके हैं 13 लाख व्यूज - गाना रिलीज

पुलवामा आतंकी हमले में वीरगति पाने वाले हिमाचल के तिलक राज को लोगों ने 5 दिन में ही स्टार बना दिया. शानू के नाम से मशहूर तिलक राज के गानों को यू-ट्यूब पर खूब सुना और देखा जा रहा है.

शहीद तिलक राज
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 12:53 PM IST

कांगड़ाः पुलवामा आतंकी हमले में वीरगति पाने वाले हिमाचल के तिलक राज को लोगों ने 5 दिन में ही स्टार बना दिया. शानू के नाम से मशहूर तिलक राज के गानों को यू-ट्यूब पर खूब सुना और देखा जा रहा है.

martyr tilak raj
शहीद तिलक राज
undefined

तिलक द्वारा गाए गए गाने सोशल मीडिया में शेयर होने के साथ हिट हो रहे हैं. हिमाचल की वादियों में फिल्माए गए इन गानों को हर कोई पसंद भी कर रहा है.

तिलक राज द्वारा गाया गाना
undefined

तिलक बेशक इस समय दुनिया में नहीं है, लेकिन अपनी सुरीली आवाज में गाए लोक गीतों के जरिये वह आज भी सबके दिलों पर राज कर रहे हैं. तिलक राज की शहादत के दिन से ही इनके गाने वायरल होने शुरू हो गए थे. अभी तक 13 लाख से अधिक लोग इनके गानों को यू-ट्यूब पर देख चुके हैं. बता दें कि तिलक जब भी छुट्टी पर घर आते थे तो एक गाना रिकॉर्ड कर के जाते थे. इस बार भी छुट्टी आने पर गीत रिकॉर्ड करवाना चाहते थे, लेकिन उनका ये अरमान पूरा नहीं हो सका.

तिलक राज का गाया प्यारी मोनिका गाना सुपरहिट रहा है. 2 लाख लोगों ने अभी तक ये गाना देखा है. वहीं इनका गाया सिधु बड़ा शराबी गाना 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. जिस समय तिलक ने इन गानों को रिलीज किया था, उस समय इनके व्यूज इतने नहीं थे, लेकिन तिलक की शहादत के बाद लोगों ने इन्हें अपने दिल मे जिंदा रखते हुए इनके गानों को इन तादाद में सुना है कि शायद यू-ट्यूब से इन्हें सिल्वर प्ले बटन का आवार्ड मिल जाए.

undefined

कांगड़ाः पुलवामा आतंकी हमले में वीरगति पाने वाले हिमाचल के तिलक राज को लोगों ने 5 दिन में ही स्टार बना दिया. शानू के नाम से मशहूर तिलक राज के गानों को यू-ट्यूब पर खूब सुना और देखा जा रहा है.

martyr tilak raj
शहीद तिलक राज
undefined

तिलक द्वारा गाए गए गाने सोशल मीडिया में शेयर होने के साथ हिट हो रहे हैं. हिमाचल की वादियों में फिल्माए गए इन गानों को हर कोई पसंद भी कर रहा है.

तिलक राज द्वारा गाया गाना
undefined

तिलक बेशक इस समय दुनिया में नहीं है, लेकिन अपनी सुरीली आवाज में गाए लोक गीतों के जरिये वह आज भी सबके दिलों पर राज कर रहे हैं. तिलक राज की शहादत के दिन से ही इनके गाने वायरल होने शुरू हो गए थे. अभी तक 13 लाख से अधिक लोग इनके गानों को यू-ट्यूब पर देख चुके हैं. बता दें कि तिलक जब भी छुट्टी पर घर आते थे तो एक गाना रिकॉर्ड कर के जाते थे. इस बार भी छुट्टी आने पर गीत रिकॉर्ड करवाना चाहते थे, लेकिन उनका ये अरमान पूरा नहीं हो सका.

तिलक राज का गाया प्यारी मोनिका गाना सुपरहिट रहा है. 2 लाख लोगों ने अभी तक ये गाना देखा है. वहीं इनका गाया सिधु बड़ा शराबी गाना 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. जिस समय तिलक ने इन गानों को रिलीज किया था, उस समय इनके व्यूज इतने नहीं थे, लेकिन तिलक की शहादत के बाद लोगों ने इन्हें अपने दिल मे जिंदा रखते हुए इनके गानों को इन तादाद में सुना है कि शायद यू-ट्यूब से इन्हें सिल्वर प्ले बटन का आवार्ड मिल जाए.

undefined
Intro:पुलवामा आतंकी हमले में वीरगति पाने वाले हिमाचल के तिलक राज को लोगों ने 5 दिन में ही स्टार बन दिया। तिलक राज शानू के नाम से मशहूर तिलक राज के गानों को यूट्यूब पर खूब सुना और देखा जा रहा है। तिलक द्वारा गए गए गाने सोशल मीडिया में शेयर होने के साथ हिट हो रहे हैं। हिमाचल की वादियों में फिल्माए गए इन गानों को हर कोई पसन्द भी कर रहा हैं।


Body:तिलक बेशक इस समय दुनिया मे नही है लेकिन अपनी सुरीली आवाज में गए लोकगीतों के जरिये वह आज भी सबके दिलों पर राज कर रहे हैं। तिलक राज की शहादत के दिन से ही इनके गाने वायरल होने शुरू हो गए थे। अभी तक 13लाख से अधिक लोग इनके गांनो को यूट्यूब पर देख चुके हैं। बता दें कि तिलक जब भी छुट्टी पर घर आते थे तो एक गाना रिकॉर्ड कर के जाते थे। इस बार भी छुट्टी आने पर गीत रिकॉर्ड करवाना चाहते थे, लेकिन उनका ये अरमान पूरा नही हो सका।


Conclusion:तिलक राज का गाया प्यारी मोनिका गाना सुपरहिट रहा है। 2 लाख लोगों ने अभी तक ये गाना देखा है वहीं इनका गया सिधु बड़ा शराबी गाना 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। जिस समय तिलक ने इन गानों को रिलीस किया था उस समय इनके व्यूज इतने नही थे। लेकिन तिलक की शहादत के बाद लोगों ने इन्हें अपने दिल मे ज़िंदा रखते हुए इनके गांनो को इन तादाद में सुना है कि शायद यूट्यूब से इन्हें सिल्वर प्ले बटन का आवर्ड मिल जाये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.