ETV Bharat / state

पारिवारिक कलह के चलते विवाहिता ने खाई में लगाई छलांग, मौके पर मौत - खाई में लगाई छलांग

मृतका की पांच साल शादी हुई थी. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मतभेद चल रहा था.

lady suicides in dharmshala
विवाहिता ने वीरवार को ढ़ांक से छलांग लगाकर जान दे दी
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 4:52 PM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र टिल्लू की एक विवाहिता ने वीरवार को ढ़ांक से छलांग लगाकर जान दे दी. मृतका की पहचान रश्मा देवी (28) पत्नी अरुण कुमार टिल्लू चकबन खनियारा के रूप में हुई है.

मृतका का पति अरुण कुमार सेना में कार्यरत है और इन दिनों छुट्टी आया हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रश्मा तथा अरुण की पांच साल शादी हुई थी. उनकी 4 वर्ष की बेटी भी है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मतभेद चल रहा था.

बुधवार को रश्मा देवी अपनी स्कूटी लेकर लुंटा गांव की ओर गई थी. बाद में अरुण उसे वहां से ले आया था. इसी बात को लेकर रात को दोनों के बीच कहासुनी भी हुई. वीरवार सुबह रश्मा देवी फिर से स्कूटी लेकर लुंटा वाटर फॉल की ओर चली गई.

वाटरफॉल से थोड़ी पीछे उसने स्कूटी रोकी और आगे पैदल खाई की ओर चली गई. वहां से खाई में छलांग लगा दी तथा महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: मानवता: कोरोना संकट में इस दंपति ने पेश की मिसाल, 3 लाख किराया किया माफ

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र टिल्लू की एक विवाहिता ने वीरवार को ढ़ांक से छलांग लगाकर जान दे दी. मृतका की पहचान रश्मा देवी (28) पत्नी अरुण कुमार टिल्लू चकबन खनियारा के रूप में हुई है.

मृतका का पति अरुण कुमार सेना में कार्यरत है और इन दिनों छुट्टी आया हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रश्मा तथा अरुण की पांच साल शादी हुई थी. उनकी 4 वर्ष की बेटी भी है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से परिवार के सदस्यों के बीच आपसी मतभेद चल रहा था.

बुधवार को रश्मा देवी अपनी स्कूटी लेकर लुंटा गांव की ओर गई थी. बाद में अरुण उसे वहां से ले आया था. इसी बात को लेकर रात को दोनों के बीच कहासुनी भी हुई. वीरवार सुबह रश्मा देवी फिर से स्कूटी लेकर लुंटा वाटर फॉल की ओर चली गई.

वाटरफॉल से थोड़ी पीछे उसने स्कूटी रोकी और आगे पैदल खाई की ओर चली गई. वहां से खाई में छलांग लगा दी तथा महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: मानवता: कोरोना संकट में इस दंपति ने पेश की मिसाल, 3 लाख किराया किया माफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.