कांगड़ाः सोमवार को शिवरात्रि वाले दिन प्रदेश के दूसरे बड़े अस्पताल की एसआरएल लैब के कर्मचारी ड्यूटी टाइम में सोये हुए पाए गए. बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने भांग के पकौड़े खाए जिससे वो धुत्त हो गए.
![tanda medical college employe](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/img-20190304-wa00331551712844430-21_0403email_00740_638.jpg)
बता दें टांडा मेडिकल कॉलेज में 4 से 5 जिलों के लोग इलाज करवाने आते हैं और यहां पर लैब कर्मचारी ड्यूटी टाइम में भांग के नशे में सोये हुए पाए गए. दूर-दूर से इलाज करवाने वाले मरीजों को इसके चलते अव्यवस्थाओं का सामना भी करना पड़ा.
![tanda medical college employe](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/img-20190304-wa00361551712844431-11_0403email_00740_845.jpg)
हालांकि अवकाश के चलते अभी तक इन पर कार्रवाई की कोई खबर नहीं आई है, लेकिन कर्मचारियों ड्यूटी टाइम में की गई इस लापरवाही पर एक्शन होने की उम्मीद है.