धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. मतदान को लेकर प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा सीट की दृष्टि से कागड़ा जिला प्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण है. कांगड़ा जिले में 15 विधानसभा सीटों पर भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, एनसीपी और निर्दलीय समेत कई पार्टी के 91 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. (himachal assembly election 2022) (bJP and congress candidates in kangra district)
कांगड़ा जिले में मतदान को लेकर मतादातओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्र पर सुबह से मतदाता अपने मताधिकार के इस्तेमाल के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद किशन कपूर ने अपने पैतृक गांव खनियारा में पत्नी व बेटे सहित मतदान किया. इस मौके पर सांसद किशन ने कहा कि प्रदेश में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा फिर से सत्ता में नया रिवाज बनाएगी. (bJP and congress candidates in kangra district)
सांसद किशन कपूर ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने अभूतपूर्व विकास किया है. सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश पर हमेशा ही आशीर्वाद रहा है और केंद्र व प्रदेश सरकार ने अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ देने के लिए कई विकासात्मक योजनाएं चलाई हैं. किशन कपूर ने कहा कि प्रदेश में कोई भी OPS का मुद्दा नहीं है लोगों की मांग है जो लोगों के काम थे और प्रदेश में कई सारी योजनाएं शुरू की गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि OPS के ऊपर सही कदम उठाया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएगी. (bjp and congress candidates in kangra)
विशाल नेहरिया ने भी अपने मताधिकार का किया इस्तेमाल: धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने भी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनयारा में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. विशाल नेहरिया ने कहा कि बड़े उत्साह के साथ आज यह पर्व पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है लोग अपने अपने पोलिंग स्टेशन पर पहुंच कर अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. विशाल नेहरिया ने कहा कि स्वभाविक है कि जो पिछले 5 वर्षों में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कुशल नेतृत्व रहा है और कोरोना काल के बावजूद प्रदेश सरकार ने जिस प्रकार से विकास को गति दी है, उससे फिर से हिमाचल की जनता अपना जनमत देगी.
विशाल नेहरिया ने लाइन में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया: विशाल नेहरिया ने सुबह से लाइन में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. विशाल नेहरिया अपने परिवार के साथ पर मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील की.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने डाला वोट, बोले- शानदार और ऐतिहासिक होगी जीत