ETV Bharat / state

Kinnaur News: क्यों नहीं मिल पा रही किन्नौर के लोगों को नौतोड़ भूमि, सूरत नेगी ने बताया कारण

जनजातीय जिला किन्नौर में लोगों को आजतक नौतोड़ भूमि नहीं मिल पाई है. वहीं, पूर्व वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने कांग्रेस पर कई आरोप जड़े हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर नौतोड़ की बहाली तब तक मान्य नहीं होती जब तक राजयपाल द्वारा नौतोड़ की बहाली हेतू फॉरेस्ट कंजरवेटर एक्ट 1980 को निरस्त नहीं किया जाता. पढ़ें पूरी खबर... (Kinnaur News) (surat negi on nautod land in kinnaur).

surat negi on nautod land in kinnaur
पूर्व वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 4:29 PM IST

पूर्व वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी

किन्नौर: पूर्व वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने रिकांग पिओ में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश के अंदर जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से लेकर आज तक विकास के कार्य ठप पड़े हुए हैं और सरकार घोषणाओं पर घोषणाएं कर रही है. जिसका मैदान पर कोई असर नहीं दिख रहा है. जिसके चलते जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम किया है. जिसमें लोगों के लिए नौतोड़ बहाली की घोषणा की है, जबकि यह घोषणा केवल मात्र ढकोसला है.

सूरत नेगी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बिना कागजी कार्यों को पूर्ण कर झूठी घोषणाएं करती है. जिसके बाद जनता को ठगी का शिकार बनना पड़ता है. प्रदेश के अंदर नौतोड़ की बहाली तब तक मान्य नहीं होती जब तक राजयपाल द्वारा नौतोड़ की बहाली हेतू फॉरेस्ट कंजरवेटर एक्ट 1980 को निरस्त नहीं किया जाता, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा बिना एफसीए क्लियरेंस के नौतोड़ बहाली की झूठी घोषणा की है यदि सरकार नौतोड़ बहाली करती तो अब तक नोटिफिकेशन जारी क्यों नहीं कर रही और तहसीलों में नौतोड़ की लंबित मामलों की फाइलें कार्यालयों से बाहर निकलकर लोगों के नौतोड़ भूमि की प्रक्रिया पक्की हो जाती, लेकिन नौतोड़ बहाली की घोषणा केवल राजनितिक चटकारा है. जिसका स्वाद केवल राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस सरकार ले रही है.

सूरत नेगी ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही नौतोड़ की प्रक्रिया को खोलने के कई बार घोषणाएं कीं, लेकिन नौतोड़ के तहत भूमि अब तक लोगों को नहीं मिली. लिहाजा कांग्रेस की इस घोषणा से जनता का भरोसा उठ चुका है और अब इनकी घोषणाओं पर जनता कभी विश्वास नहीं करेगी.

ये भी पढे़ं- OPS मुद्दे पर बिजली बोर्ड प्रबंधन और कर्मचारियों की नहीं बनी बात, आज प्रदेशभर में करेंगे धरना प्रदर्शन

पूर्व वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी

किन्नौर: पूर्व वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने रिकांग पिओ में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश के अंदर जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से लेकर आज तक विकास के कार्य ठप पड़े हुए हैं और सरकार घोषणाओं पर घोषणाएं कर रही है. जिसका मैदान पर कोई असर नहीं दिख रहा है. जिसके चलते जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम किया है. जिसमें लोगों के लिए नौतोड़ बहाली की घोषणा की है, जबकि यह घोषणा केवल मात्र ढकोसला है.

सूरत नेगी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बिना कागजी कार्यों को पूर्ण कर झूठी घोषणाएं करती है. जिसके बाद जनता को ठगी का शिकार बनना पड़ता है. प्रदेश के अंदर नौतोड़ की बहाली तब तक मान्य नहीं होती जब तक राजयपाल द्वारा नौतोड़ की बहाली हेतू फॉरेस्ट कंजरवेटर एक्ट 1980 को निरस्त नहीं किया जाता, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा बिना एफसीए क्लियरेंस के नौतोड़ बहाली की झूठी घोषणा की है यदि सरकार नौतोड़ बहाली करती तो अब तक नोटिफिकेशन जारी क्यों नहीं कर रही और तहसीलों में नौतोड़ की लंबित मामलों की फाइलें कार्यालयों से बाहर निकलकर लोगों के नौतोड़ भूमि की प्रक्रिया पक्की हो जाती, लेकिन नौतोड़ बहाली की घोषणा केवल राजनितिक चटकारा है. जिसका स्वाद केवल राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस सरकार ले रही है.

सूरत नेगी ने कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही नौतोड़ की प्रक्रिया को खोलने के कई बार घोषणाएं कीं, लेकिन नौतोड़ के तहत भूमि अब तक लोगों को नहीं मिली. लिहाजा कांग्रेस की इस घोषणा से जनता का भरोसा उठ चुका है और अब इनकी घोषणाओं पर जनता कभी विश्वास नहीं करेगी.

ये भी पढे़ं- OPS मुद्दे पर बिजली बोर्ड प्रबंधन और कर्मचारियों की नहीं बनी बात, आज प्रदेशभर में करेंगे धरना प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.