कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से दो मासूम को मेले से उठाने का मामला सामने आया है. खबर है कि ढलियारा में चल रहे ट्रेड फेयर मेले में एक दुकानदार ने दो मासूम बच्चियों को किडनैप कर झाड़ियो में छिपा रहा था, तभी एक ग्रामीण की नजर आरोपी पर पड़ गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही दोनों बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया है.
इस वारदात का पता चलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सात ही पुलिस ने बच्चियों के परिजनों को सूचना दे दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी दुकानदार हरिद्वार का बताया जा रहा है, जो इस ट्रेड फेयर में अपनी दुकान लगा कर बैठा हुआ था. आरोपी दुकानदार आंगनबाड़ी से अपने घर लौट रही दो प्रवासी बच्चियों को बहला-फुसला कर वहां साथ लगती झाड़ियो की तरफ ले गया. इतने में वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण की अचानक नजर आरोपी दुकानदार पर पड़ गई, ग्रामीण को देखते ही आरोपी दुकानदार वहां से भागने लगा.
वही, ग्रामीणों ने आरोपी दुकानदार का पीछा कर पकड़ लिया और देहरा पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले की पुष्टि करते हुए जिला कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्नहोत्री ने की. उन्होंने कहा आरोपी दुकानदार को देहरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है. जल्द ही सच सबके सामने होगा.
'आरोपी दुकानदार को देहरा पुलिस ने अरेस्ट किया है और हर पहलू पर जांच की जा रही है. जल्द ही सच सबके सामने होगा.' :- शालिनी अग्नहोत्री, एसपी कांगड़ा
ये भी पढ़ें: हिमाचल के नालागढ़ में 17 साल के युवक का किडनैप, नहर में की जा रही है लापता किशोर की तलाश