ETV Bharat / state

Kangra Road Accident: शाहपुर में रेलिंग से टकराई बाइक, टांडा अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत

कांगड़ा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया. शाहपुर के पुहाड़ा में सड़क किनारे लगी रेलिंग से बाइक टकराने के चलते एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. (Kangra Road Accident) (Kangra Accident News)

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 9:07 AM IST

Kangra Road Accident
कांगड़ा सड़क हादसा

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के पुहाड़ा में देर रात रेलिंग से बाइक टकराने के कारण एक युवक की मौत हो गई. हादसे में पुलिस थाना शाहपुर में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत देर रात करीब साढ़े दस बजे रैत की ओर से एक बाइक सवार शाहपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान एनएच-54 पर पहाड़ा में सड़क किनारे लगी रेलिंग से उसकी बाइक टकरा गई. जिसके बाद बाइक रेलिंग को तोड़ती हुई ढलान में जा गिरी.

टांडा अस्पताल में हुई मौत: हादसे के बाद घायल बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने निजी वाहन की मदद से शाहपुर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगामी उपचार के लिए टांडा अस्पताल रेफर कर दिया. टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान वि पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक बाइक चालक की पहचान विनय कुमार, पुत्र बलदेव, निवासी ग्राम हलेड, शाहपुर के रूप में हुई है.

हादसे की जांच में जुटी शाहपुर पुलिस: पुलिस थाना शाहपुर में मामले में केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी शाहपुर कुलदीप चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टांडा में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. शाहपुर मामले की जांच कर रही है. वहीं, धर्मशाला के एएससपी वीर बहादुर ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ं: Solan Accident News: सोलन के शामती बाईपास में खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौत

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के पुहाड़ा में देर रात रेलिंग से बाइक टकराने के कारण एक युवक की मौत हो गई. हादसे में पुलिस थाना शाहपुर में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत देर रात करीब साढ़े दस बजे रैत की ओर से एक बाइक सवार शाहपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान एनएच-54 पर पहाड़ा में सड़क किनारे लगी रेलिंग से उसकी बाइक टकरा गई. जिसके बाद बाइक रेलिंग को तोड़ती हुई ढलान में जा गिरी.

टांडा अस्पताल में हुई मौत: हादसे के बाद घायल बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने निजी वाहन की मदद से शाहपुर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगामी उपचार के लिए टांडा अस्पताल रेफर कर दिया. टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान वि पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक बाइक चालक की पहचान विनय कुमार, पुत्र बलदेव, निवासी ग्राम हलेड, शाहपुर के रूप में हुई है.

हादसे की जांच में जुटी शाहपुर पुलिस: पुलिस थाना शाहपुर में मामले में केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी शाहपुर कुलदीप चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टांडा में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. शाहपुर मामले की जांच कर रही है. वहीं, धर्मशाला के एएससपी वीर बहादुर ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ं: Solan Accident News: सोलन के शामती बाईपास में खाई में गिरी कार, ड्राइवर की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.