ETV Bharat / state

कांगड़ा पुलिस ने नशीली दवाइयों के साथ दबोचा जम्मू का व्यक्ति, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज - Himachal Pradesh News

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में पुलिस ने जम्मू के व्यक्ति तो नशाली दवाइयों के साथ पकड़ा है. वहीं, मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Kangra police caught Jammu man with drugs
कांगड़ा पुलिस ने नशीली दवाइयों के साथ दबोचा जम्मू का व्यक्ति
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 4:49 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा पुलिस ने जिले में नशे के कारोबार पर पर रोक लगाने के लिए व नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है. इसी के चलते जिला कांगड़ा पुलिस जिले के विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर हर आने जाने वाली गाड़ियों की भी जांच कर रही है, ताकि बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश में आने वाले नशे के सौदागरों को रंगे हाथों पकड़ा जा सके. इसी कड़ी में नगरोटा बगवां पुलिस थाना के तहत पुलिस नाके के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से प्रतिबंधित नशीले कैपसूल बरामद किए हैं.

जानकारी देते हुए जिला कांगड़ा पुलिस प्रमुख शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि नगरोटा बगवां पुलिस थाना के तहत पुलिस ने सड़क पर नाका लगाया हुआ था जौर वहां से गुजरने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही थी इस दौरान एक गाड़ी को पुलिस द्वारा जांच के लिए रोक गया. जिसमें से पुलिस ने प्रतिबंधित नशील कैप्सूल बरामद किए हैं. शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सुमित खजूरिया निवासी गांव सालन डाकघर दयालाचक तहसील हीरानगर जिला कठुआ जम्मू कश्मीर के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा की इस मामले में पुलिस ने 126/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस द्वारा गाड़ी को भी सीज किया गया है.

Kangra police caught Jammu man with drugs
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

एसपी ने कहा कि इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल यह व्यक्ति हिमाचल प्रदेश में किसे देने जा रहा था और इस मामले में कौन कौन से व्यक्ति संल्पित हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां से इसका पुलिस रिमांड लेकर इससे और गहनता से पूछताछ की जाएगी और इस मामले में जितने भी अन्य लोगों के नाम निकालकर सामने आएंगे उन लोगों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रयासरत है और केवल एक व्यक्ति को ना पकड़कर बल्कि पूरी चैन को पकड़ने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- Himachal Covid Fund आपदा में बनेगा सहारा, कोविड फंड को आपदा राहत कोष में डायवर्ट करेगी सरकार

कांगड़ा: जिला कांगड़ा पुलिस ने जिले में नशे के कारोबार पर पर रोक लगाने के लिए व नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है. इसी के चलते जिला कांगड़ा पुलिस जिले के विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर हर आने जाने वाली गाड़ियों की भी जांच कर रही है, ताकि बाहरी राज्यों से हिमाचल प्रदेश में आने वाले नशे के सौदागरों को रंगे हाथों पकड़ा जा सके. इसी कड़ी में नगरोटा बगवां पुलिस थाना के तहत पुलिस नाके के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से प्रतिबंधित नशीले कैपसूल बरामद किए हैं.

जानकारी देते हुए जिला कांगड़ा पुलिस प्रमुख शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि नगरोटा बगवां पुलिस थाना के तहत पुलिस ने सड़क पर नाका लगाया हुआ था जौर वहां से गुजरने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही थी इस दौरान एक गाड़ी को पुलिस द्वारा जांच के लिए रोक गया. जिसमें से पुलिस ने प्रतिबंधित नशील कैप्सूल बरामद किए हैं. शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सुमित खजूरिया निवासी गांव सालन डाकघर दयालाचक तहसील हीरानगर जिला कठुआ जम्मू कश्मीर के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा की इस मामले में पुलिस ने 126/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस द्वारा गाड़ी को भी सीज किया गया है.

Kangra police caught Jammu man with drugs
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

एसपी ने कहा कि इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नशीले कैप्सूल यह व्यक्ति हिमाचल प्रदेश में किसे देने जा रहा था और इस मामले में कौन कौन से व्यक्ति संल्पित हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां से इसका पुलिस रिमांड लेकर इससे और गहनता से पूछताछ की जाएगी और इस मामले में जितने भी अन्य लोगों के नाम निकालकर सामने आएंगे उन लोगों को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रयासरत है और केवल एक व्यक्ति को ना पकड़कर बल्कि पूरी चैन को पकड़ने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- Himachal Covid Fund आपदा में बनेगा सहारा, कोविड फंड को आपदा राहत कोष में डायवर्ट करेगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.