धर्मशाला: कांगड़ा पुलिस को ज्वेलर्स से हुई लूटपाट मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है. पुलिस ने मामले में फरार चल रहे 8 बदमाशों को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है. एसपी विमुक्त रंजन ने बताया कि एक महीने पहले आभूषण विक्रेता की आंखों में मिर्ची झोंककर लगभग 3 किलो सोना और 25 किलो चांदी लूटकर बदमाश फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तार किया है.
बदमाशों पर कई राज्यों में मामले दर्ज
विमुक्त रंजन ने बताया बदमाशों के खिलाफ पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी कई आपराधिक केस दर्ज हैं. फिलहाल इन्हें कांगड़ा लाया जा रहा है. उसके बाद और राज खुलने की उम्मीद है. पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि इनके तार किन-किन राज्यों तक जुड़े हुए हैं और कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
ये है पूरा मामला
दरअसल 22 अप्रैल की शाम को पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर शाहपुर के बनोई में रत्न चंद एंड संस के मालिक शम्मी निवासी नागनपट्ट बंडी अपनी दुकान बंद करके सोना-चांदी की ज्वेलरी लेकर स्कूटी पर घर जा रहे थे. उनके साथ कोलकाता निवासी कारीगर दिलीप कुमार भी साथ था, वो कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि शाहपुर के बनोई-घरोह सड़क मार्ग पर बाइक पर दो-तीन युवक आए. उन्होंने पहले स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और फिर मारपीट की. बाद में पिस्टल निकालकर हवा में फायर भी किए. इसके बाद वह लोग जेवरात से भरे बैग छीनकर भाग गए. इस दौरान बदमाशों ने दिलीप कुमार की आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल दिया था.
एक करोड़ की लूटपाट
घटना के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को कांगड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ितों के अनुसार लूटे गए बैग में करीब 3 किलो सोने के आभूषण, 25 किलो चांदी और 2 से तीन लाख नकदी थी, जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ पुलिस को बताई गई.
इन्होंने दिया वारदात को अंजाम
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि लूटपाट मामले के मुख्य आरोपी विशाल वर्मा, राकेश कुमार उर्फ टोनी, शन्नी शर्मा और प्रिंस कुमार शामिल थे. इसके अतिरिक्त इनके सहयोगी लाल हुसैन, ज्योति शर्मा, वरुण खजूरिया और विजय कुमार से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढें: ज्वालामुखी: जरूरतमंद परिवारों को शनि सेवा सदन ने निशुल्क बांटा राशन