ETV Bharat / state

पहले फेरी...फिर 'हेराफेरी'...चोरी के आरोप में 3 फेरी वाले गिरफ्तार

ज्वालामुखी पुलिस ने शहर में हुई चोरी के आरोप में 3 और प्रवासी युवकों को गिरफ्तार किया है. सभी पकड़े गए आरोपियों की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है. चोरी के मामले में अब तक पुलिस 6 युवकों को गिरफ्तार कर चुकी हैं.

theft case in jwalaji
ज्वालामुखी में चोरी के मामले
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 12:59 PM IST

ज्वालामुखीः जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में बीते दिनों चोरी के मामले लगातार दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस को चोरी के इन मामलों में आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. ज्वालामुखी पुलिस ने शहर में हुई चोरी के आरोप में 3 और प्रवासी युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों की पहचान अब्दुल, जुम्मा और अफसर के रूप में हुई है. सभी पकड़े गए आरोपियों की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई गई है. सभी गांव अलीगंज तहसील व जिला एटा उतर प्रदेश के निवासी हैं.

बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने इसी मामले में 3 प्रवासी युवकों को गिरफ्तार किया था, कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने अब अन्य 3 और प्रवासी युवकों को गुरूवार को गिरफ्तार किया है. चोरी के मामले में अब तक पुलिस 6 युवकों को गिरफ्तार कर चुकी हैं और अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. बहरहाल पुलिस की मामले को लेकर छानबीन जारी है.

वीडियो.

डीएसपी तिलक राज शांडिल ने बताया कि शहर में हुई चोरियों के सिलसिले में पकड़े गए तीन युवकों के अलावा पुलिस ने बीते रोज देर शाम तीन और युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज गया है. डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपी घर घर जाकर सामान बेचने का काम करते हैं. पुलिस भी काफी समय से इन आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई थी.

पुलिस की राडार में इस तरह आए आरोपी
जानकारी के अनुसार पुलिस ने राजस्थान के प्रवासी विजेश कुमार की ओर से मिली चोरी की शिकायत के बाद ये कार्रवाई अमल में लाई है. इस संबंध में शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उसका मोबाइल ओर लगभग 50 हजार रुपए की नकदी चोरी हुए हैं. शिकायतकर्ता ने पहले ही सुलेमान ओर अली मोहम्मद नामक व्यक्तियों पर शक जताया था. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया था.

पकड़े आरोपीयों से बरामद किया गया सामान
जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने पहले पकड़े गए आरोपियों में अली मोहम्मद के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल फोन और 8 हजार रुपये की नकदी जब्त की है. वहीं, आरोपी सुलेमान से भी पुलिस ने 1 मोबाइल फोन और 7 हजार रुपये की राशि बरामद की है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में 8 गिरफ्तार, आज कोर्ट में होंगे पेश

जबकि अन्य चोरी हुए सामान को लेकर भी पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है. बताया जा रहा कि चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य युवकों के पास से अभी पुलिस किसी भी तरह का सामान बरामद नहीं कर पाई है.

ज्वालामुखीः जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में बीते दिनों चोरी के मामले लगातार दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस को चोरी के इन मामलों में आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. ज्वालामुखी पुलिस ने शहर में हुई चोरी के आरोप में 3 और प्रवासी युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों की पहचान अब्दुल, जुम्मा और अफसर के रूप में हुई है. सभी पकड़े गए आरोपियों की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई गई है. सभी गांव अलीगंज तहसील व जिला एटा उतर प्रदेश के निवासी हैं.

बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने इसी मामले में 3 प्रवासी युवकों को गिरफ्तार किया था, कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने अब अन्य 3 और प्रवासी युवकों को गुरूवार को गिरफ्तार किया है. चोरी के मामले में अब तक पुलिस 6 युवकों को गिरफ्तार कर चुकी हैं और अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. बहरहाल पुलिस की मामले को लेकर छानबीन जारी है.

वीडियो.

डीएसपी तिलक राज शांडिल ने बताया कि शहर में हुई चोरियों के सिलसिले में पकड़े गए तीन युवकों के अलावा पुलिस ने बीते रोज देर शाम तीन और युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज गया है. डीएसपी ने बताया कि सभी आरोपी घर घर जाकर सामान बेचने का काम करते हैं. पुलिस भी काफी समय से इन आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई थी.

पुलिस की राडार में इस तरह आए आरोपी
जानकारी के अनुसार पुलिस ने राजस्थान के प्रवासी विजेश कुमार की ओर से मिली चोरी की शिकायत के बाद ये कार्रवाई अमल में लाई है. इस संबंध में शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उसका मोबाइल ओर लगभग 50 हजार रुपए की नकदी चोरी हुए हैं. शिकायतकर्ता ने पहले ही सुलेमान ओर अली मोहम्मद नामक व्यक्तियों पर शक जताया था. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया था.

पकड़े आरोपीयों से बरामद किया गया सामान
जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने पहले पकड़े गए आरोपियों में अली मोहम्मद के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल फोन और 8 हजार रुपये की नकदी जब्त की है. वहीं, आरोपी सुलेमान से भी पुलिस ने 1 मोबाइल फोन और 7 हजार रुपये की राशि बरामद की है.

ये भी पढ़ेंः पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में 8 गिरफ्तार, आज कोर्ट में होंगे पेश

जबकि अन्य चोरी हुए सामान को लेकर भी पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है. बताया जा रहा कि चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य युवकों के पास से अभी पुलिस किसी भी तरह का सामान बरामद नहीं कर पाई है.

Intro:ज्वालामुखी पुलिस ने शहर में हुई चोरियों के आरोप में 3 ओर धरे, फेरी का काम करते हैं आरोपी


गिरफ्तार किए गए युवकों को कोर्ट में किया पेश, 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे
पकड़े गए आरोपियों की उम्र 20 से 22 वर्ष, गाँव अलीगंज तहसील व ज़िला एटा उतर प्रदेश से रखते हैं सबन्ध सारे आरोपी Body:
ज्वालामुखी, 6 फरवरी (नितेश): ज्वालामुखी पुलिस ने शहर में हुई चोरियों के आरोप में 3 ओर प्रवासी युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अब्दुल, जुम्मा ओर अफसर के रूप में हुई है, सभी पकड़े गए आरोपियों की उम्र 20 से 22 वर्ष है और ये गाँव अलीगंज तहसील व ज़िला एटा उतर प्रदेश से सबन्ध रखते हैं। इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में 3 प्रवासी युवकों को गिरफ्तार किया था, जिनसे कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने अब अन्य 3 ओर प्रवासी युवकों को गिरफ्तार किया है। चोरी के मामले में अब तक पुलिस 6 युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है और अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती है। बहरहाल पुलिस की मामले को लेकर छानबीन जारी है। डी एस पी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शहर में हुई चोरियों के सिलसिले में पकड़े गए तीन युवकों के अलावा पुलिस ने बीते रोज देर शाम तीन ओर युवकों को बोहन से गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने इन्हें 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है और कई खुलासे भी इनके द्वारा किए जा रहे हैं जो पुलिस की पूरी जांच प्रक्रिया होने के बाद जनहित में जारी किए जाएंगे। सभी आरोपी घर घर जाकर सामान बेचने का काम करते हैं और पुलिस भी काफी समय से इन आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई थी, जो अब पुलिस की राडार में आये हैं। जल्द ही मामले को सुलझाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले पकड़े गए तीन आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन अब दोबारा इन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभी पुलिस की जांच जारी है ऐसे में आरोपियों को खुला नही छोड़ा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा चोरी के मामले में पहले पकड़े गए 3 आरोपी मोहम्मद, सुलेमान ओर जमील से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने ओर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार बीते कुछ महीने पहले जजबाड़ी में हुई चोरी के आरोप में अब पकड़े गए आरोपियों का हाथ है, ऐसे में पुलिस हर एक तथ्य की जांच कर आगे बढ़ रही है। हालांकि पुलिस की पूरी जांच के बाद ही सपष्ट हो पाएगा कि इन चोरियों के आरोपों में घिरे आरोपियों ने कौन कौन सी घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस की राडार में ऐसे आए आरोपी
जानकारी के अनुसार पुलिस ने विजेश कुमार पुत्र बंशी लाल जोकि राजस्थान का रहने वाला है उसकी शिकायत आने के बाद ये कार्रवायी अमल में लाई है। इस सबन्ध में शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उसका मोबाइल ओर लगभग 50 हजार रुपए की नकदी चोरी हुए हैं। इस पर पुलिस को शिकायतकर्ता ने पहले ही सुलेमान ओर अली मोहम्मद नामक व्यक्तियों पर शक जताया था इसके बाद पुलिस की एक टीम ने इन्हें पकड़ने को लेकर सर्च अभियान छेड़ रखा था।

अभी तक पुलिस ने पहले पकड़े आरोपीयों से ये सामान किया बरामद
जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने पहले पकड़े गए आरोपीयों में अली मोहम्मद के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल फोन और 8 हज़ार रुपय की नकदी जब्त की है, जबकि एक अन्य आरोपी सुलेमान से भी पुलिस ने 1 मोबाइल फोन और 7 हज़ार रुपय की राशि बरामद की है। जबकि अन्य चोरी हुए सामान को लेकर भी पुलिस की आरोपियों से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा कि चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य युवकों के पास से अभी पुलिस ने कुछ भी बरामद नही किया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.