ETV Bharat / state

Paragliding Pre World Cup: बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का शुभारंभ, 30 देशों के 186 पायलट ले रहें भाग

कांगड़ा जिले के बिलिंग में 8 दिवसीय क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने वर्चुअली शुभारंभ किया. पढ़िए पूरी खबर...(kangra Billing Paragliding) (Paragliding Pre World Cup) (Billing Paragliding)

Billing Paragliding
अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग इवेंट
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 26, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 8:22 PM IST

बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का शुभारंभ

धर्मशाला: पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने वर्चुअली से बीड़ बिलिंग में 8 दिवसीय क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का शुभारंभ की. इस दौरान उन्होंने कहा भारत की कैपिटल ऑफ पैराग्लाइडिंग के नाम से विख्यात बीड़ बिलिंग में जल्द की पैराग्लाइडिंग का वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. ताकि राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.

इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव आयोजन स्थल पर विशेष तौर पर उपस्थित रहे. उन्होंने पहले पूजा-अर्चना की उसके बाद बिलिंग से उड़ानों को हरी झंडी देकर रवाना किया. इस प्रतियोगिता में लगभग 30 देशों के लगभग 186 पायलट ने पंजीकरण करवाया है. गुरुवार को प्रतियोगिता के पहले दिन केवल रिहर्सल उड़ान की गई.

शिमला से वर्चुअल माध्यम से जुड़े आरएस बाली ने कहा खुशी की बात है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की दूरदर्शिता से बैजनाथ के बीड़ बिलिंग में साल में दूसरी बार पैराग्लाइडिंग की अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए दुनियां की बेहतरीन साइटों में से एक है. सरकार की ओर से बिलिंग के महत्व को बढ़ाने के लिए पैराग्लाइडिंग को लेकर बेहतर सुविधाओं को सृजित किया जायेगा.

उन्होंने कहा प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को थल, वायु के अतिरिक्त जल में भी बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में पहली बार पर्यटन विभाग के बजट में 10 गुणा वृद्धि कर वार्षिक बजट को 50 करोड़ से साढ़े 500 करोड़ किया गया है. कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने का निर्णय मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता का प्रमाण है.

इस अवसर पर सीपीएस किशोरी लाल ने कहा बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए अपनी विशेषताओं के चलते दुनियां भर की सर्व श्रेष्ठ जगहों में शामिल है. उन्होंने बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को भव्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की बधाई दी और सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सामूहिक प्रयासों की सराहना की. उन्होंने एसोसिएशन को बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए भी सभी मापदंड पूरे करने के प्रयास करने का सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: स्पेशल विमान से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम, खिलाड़ियों का हिमाचली संस्कृति से किया गया स्वागत

बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का शुभारंभ

धर्मशाला: पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने वर्चुअली से बीड़ बिलिंग में 8 दिवसीय क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का शुभारंभ की. इस दौरान उन्होंने कहा भारत की कैपिटल ऑफ पैराग्लाइडिंग के नाम से विख्यात बीड़ बिलिंग में जल्द की पैराग्लाइडिंग का वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. ताकि राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके.

इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव आयोजन स्थल पर विशेष तौर पर उपस्थित रहे. उन्होंने पहले पूजा-अर्चना की उसके बाद बिलिंग से उड़ानों को हरी झंडी देकर रवाना किया. इस प्रतियोगिता में लगभग 30 देशों के लगभग 186 पायलट ने पंजीकरण करवाया है. गुरुवार को प्रतियोगिता के पहले दिन केवल रिहर्सल उड़ान की गई.

शिमला से वर्चुअल माध्यम से जुड़े आरएस बाली ने कहा खुशी की बात है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की दूरदर्शिता से बैजनाथ के बीड़ बिलिंग में साल में दूसरी बार पैराग्लाइडिंग की अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए दुनियां की बेहतरीन साइटों में से एक है. सरकार की ओर से बिलिंग के महत्व को बढ़ाने के लिए पैराग्लाइडिंग को लेकर बेहतर सुविधाओं को सृजित किया जायेगा.

उन्होंने कहा प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को थल, वायु के अतिरिक्त जल में भी बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश में पहली बार पर्यटन विभाग के बजट में 10 गुणा वृद्धि कर वार्षिक बजट को 50 करोड़ से साढ़े 500 करोड़ किया गया है. कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने का निर्णय मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता का प्रमाण है.

इस अवसर पर सीपीएस किशोरी लाल ने कहा बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए अपनी विशेषताओं के चलते दुनियां भर की सर्व श्रेष्ठ जगहों में शामिल है. उन्होंने बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन को भव्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की बधाई दी और सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सामूहिक प्रयासों की सराहना की. उन्होंने एसोसिएशन को बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए भी सभी मापदंड पूरे करने के प्रयास करने का सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: स्पेशल विमान से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम, खिलाड़ियों का हिमाचली संस्कृति से किया गया स्वागत

Last Updated : Oct 26, 2023, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.