ETV Bharat / state

श्रद्धालुओं के लिए 10 सितंबर को खुलेगा ज्वालामुखी मंदिर, लोगों में खुशी का माहौल

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 1:09 PM IST

प्रदेश सरकार ने 10 सितंबर से प्रदेश के बड़े मंदिरों और शक्तिपीठों को खोलने की घोषणा कर दी है. सरकार की इस घोषणा से ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी, व्यापारी और न्यास सदस्यों सहित आम लोगों में खुशी का माहौल बन गया है.

Jawalamukhi temple
ज्वालामुखी मंदिर

ज्वालामुखी/कांगड़ा: सरकार ने 10 सितंबर से प्रदेश के बड़े मंदिरों और शक्तिपीठों को खोलने की घोषणा कर दी है. सरकार की इस घोषणा से ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी, व्यापारी और न्यास सदस्यों सहित आम लोगों में खुशी का माहौल बन गया है. सरकार के इस फैसले से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है.

श्रद्धालुओं ने सरकार का धन्यवाद किया है. साथ ही मां ज्वालामुखी से संकट की इस घड़ी से राहत देने की भी प्रार्थना की है. वहीं, दुकानदारों ने कहा कि यहां हर दिन हजारों लोग दर्शन को आते थे. कोरोना काल में मंदिर में सन्नाटा पसर गया. अब इतने महीनों के बाद मंदिर खुलने से रौनक बढ़ेगी और व्यापार भी अच्छा चलेगा. मंदिर खुलने से ठप पड़े धार्मिक पर्यटन की हालत सुधरेगी. होटल कारोबार सहित लोकल व्यापार भी बढ़ेगा.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि कोरोना के कारण प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों सहित सभी छोटे मंदिरों को दर्शनों के लिए बंद कर दिया गया था. तब से लेकर आज तक मंदिरों के कपाट बंद ही पड़े हैं. मंदिर न्यास सदस्य शशि चौधरी ने कहा कि मां ने भक्तों की फरियाद सुन ली है. 10 सितंबर से ज्वालामुखी मंदिर खुल जाएगा. मन्दिर न्यास बेहतर व्यवस्था के लिए प्रशासन का भरपूर सहयोग करेगा.

ये भी पढ़ें: 15 सितंबर के बाद खुलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के दरवाजे, SOP बनाने में जुटा HPCA प्रबंधन

ज्वालामुखी/कांगड़ा: सरकार ने 10 सितंबर से प्रदेश के बड़े मंदिरों और शक्तिपीठों को खोलने की घोषणा कर दी है. सरकार की इस घोषणा से ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी, व्यापारी और न्यास सदस्यों सहित आम लोगों में खुशी का माहौल बन गया है. सरकार के इस फैसले से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है.

श्रद्धालुओं ने सरकार का धन्यवाद किया है. साथ ही मां ज्वालामुखी से संकट की इस घड़ी से राहत देने की भी प्रार्थना की है. वहीं, दुकानदारों ने कहा कि यहां हर दिन हजारों लोग दर्शन को आते थे. कोरोना काल में मंदिर में सन्नाटा पसर गया. अब इतने महीनों के बाद मंदिर खुलने से रौनक बढ़ेगी और व्यापार भी अच्छा चलेगा. मंदिर खुलने से ठप पड़े धार्मिक पर्यटन की हालत सुधरेगी. होटल कारोबार सहित लोकल व्यापार भी बढ़ेगा.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि कोरोना के कारण प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों सहित सभी छोटे मंदिरों को दर्शनों के लिए बंद कर दिया गया था. तब से लेकर आज तक मंदिरों के कपाट बंद ही पड़े हैं. मंदिर न्यास सदस्य शशि चौधरी ने कहा कि मां ने भक्तों की फरियाद सुन ली है. 10 सितंबर से ज्वालामुखी मंदिर खुल जाएगा. मन्दिर न्यास बेहतर व्यवस्था के लिए प्रशासन का भरपूर सहयोग करेगा.

ये भी पढ़ें: 15 सितंबर के बाद खुलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के दरवाजे, SOP बनाने में जुटा HPCA प्रबंधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.