ज्वालामुखी/कांगड़ा: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की चीनी सैनिकों से झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे. ज्वालामुखी ओबीसी मोर्चा के युवाओं व सदस्यों ने रविवार को 20 भारतीय शहीदों की शहादत को सलाम कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
चीन की इस नापाक हरकत से ओबीसी युवाओं व सदस्यों में काफी नाराजगी और गुस्सा है. इसके चलते युवाओं ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस अवसर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किशोरी लाल व ओबीसी जिला अध्यक्ष अतुल कौशल ने बताया कि रविवार को ज्वालामुखी में गलवान घाटी में शहीद हुए प्रदेश के वीर जवान अंकुश ठाकुर को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही शहीदों को याद किया गया. उन्होंने कहा कि आज चीन ने गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर अटैक किया. हमारे वीर सिपाहियों ने उनका सामना किया. उन्होंने कहा कि हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है.
इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अतुल चौधरी ने कहा कि हम भारतीय सेना को संदेश देना चाहते हैं कि पूरा भारत उनके साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि सभी भरातीयों से चाइनीज सामान का बहिष्कार करने और स्वदेशी सामान को खरीदने की अपील करता हूं. सभी भारतीयों सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई और चीन का बॉयकॉट किया गया.
गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा पर लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन सैनिकों की झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. 20 जवानों की शहदात को लेकर पूरे देश में गुस्सा है और जगह-जगह चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है साथ ही लोगों से चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 12वी-10वीं में कम्पार्टमेंट पाने वाले छात्र 22 जून से कर सकते हैं आवेदन, ऐसे भरा जाएगा फार्म
ये भी पढ़ें: सपड़ी में सांप के डसने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार का रो रोकर बुरा हाल