ज्वालामुखी/कांगड़ा: वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जिस तरह आम लोगों की सहायता कर रही है, उसकी चर्चा प्रदेश भर में हो रही है.
इसी कड़ी में कांगड़ा पुलिस के ज्वालामुखी थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने भी मानवता के महायज्ञ में आहुति डालकर पुलिस को गौरवान्वित करने वाला कार्य किया है.
बीते कल ज्वालामुखी पुलिस प्रशासन ने पैदल जा रही एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया और फिर जांच के बाद अस्पताल से घर पहुंचाकर अपनी वर्दी की कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण पेश किया है. थाना प्रभारी के इस जिम्मेदारी पूर्ण काम से उनकी हर जगह प्रशंसा हो रही है.
बता दें कि ज्वालाजी से सात किलोमीटर दूर धनोट गांव की एक गर्भवती महिला अपनी माता के साथ पैदल ही ज्वालामुखी स्थित सरकारी अस्पताल में जांच के लिए सड़क से किनारे-किनारे जा रही थी.
सुबह के समय गश्त के दौरान जब थाना प्रभारी की नजरें इन महिलाओं पर पड़ी, तो गाड़ी रोककर उन्होंने महिलाओं से पूछा कि वो कहां जा रही है.
पैदल जा रही महिलाओं के कारण बताए जाने पर थाना प्रभारी को लगा कि महिला इतनी दूर पैदल चलने की अवस्था में नहीं है. थाना प्रभारी ने दोनों महिलाओं को अपनी पुलिस की गाड़ी में बिठाकर ज्वालाजी स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया.
हालांकि गर्भवती महिला का अस्पताल में अल्ट्रासाउंड होना था, लेकिन किन्ही कारणों से शनिवार को अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था न हो पाने के कारण न हो सका.
जिसके बाद थाना प्रभारी दोनों महिलाओं को लेकर ज्वालाजी के एक निजी अस्पताल में गए. वहां पर अल्ट्रासाउंड होने के बाद रिपोर्टें आने के बाद ही उन्हें फोन पर सूचित करने की भी व्यव्स्था कर दी गई. इसके बाद महिलाओं को थाना प्रभारी ने अपनी गाड़ी से दोनों महिलाओं को घर पहुंचाया.
गर्भवती महिला की मां ने बताया कि संकट की इस घड़ी में ज्वालाजी पुलिस ने उनकी जो सहायता की है, उसके लिए वह उनका धन्यवाद करती हैं.
पढ़ेंः किसानों के नुकसान की सरकार करेगी भरपाई! कृषि मंत्री बोले- CM से करेंगे चर्चा