धर्मशाला: प्रारम्भिक शिक्षा के उप निदेशक मोहिंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में जेबीटी के 104 पदों पर भर्ती के लिए काउंसलिंग होगी. यह डाइट धर्मशाला के कार्यालय में 12 फरवरी को होगी. अन्य जिलों के अभ्यार्थियों के लिए काउंसलिंग 13 फरवरी को होगी.
104 पदों का वर्गीकरण
इस काउंसलिंग में सामान्य वर्ग के 38, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 13, सामान्य स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के एक, अन्य पिछड़ा वर्ग के 17, अन्य पिछड़ा वर्ग आईआरडीपी के लिए 4, अन्य पिछड़ा वर्ग स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के एक, अनुसूचित जाति के 19, अनुसूचित जाति आईआरडीपी के 4, अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के एक, अनुसूचित जनजाति के 5, अनुसूचित जनजाति आईआरडीपी के एक पद हैं.
सुबह 10 बजे होगी
मोहिंद्र कुमार ने बताया कि जिन अभ्यार्थियों ने 31 दिसंबर, 2013 तक जेबीटी का दो वर्ष का प्रशिक्षण और जेबीटी टेट पास किया है और जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है, वह सत्यापित प्रति के साथ मूल प्रमाण पत्र सुबह 10 बजे काउंसलिंग के लिए उपस्थित हों.
उन्होंने बताया कि कांगड़ा के अभ्यार्थियों के नामों की सूची सम्बन्धित रोजगार कार्यालयों से प्राप्त हुई हैं. उन्हें काउंसलिंग के लिए पत्र भेजे जा रहे हैं. यदि किसी अभ्यार्थी को समय पर पत्र प्राप्त नहीं होता है, तो भी वह 12 फरवरी को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.
इन दस्तावेजों को लाएं साथ
उप निदेशक मोहिंद्र कुमार ने बताया कि अभ्यार्थियों को अपने साथ मैट्रिक, जमा दो, टेट पास प्रमाण-पत्र, जेबीटी प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण पत्र, हिमाचल का मूल प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आईआरडीपी या बीपीएल वर्ग साथ लाना आवश्यक है.
ये भी पढ़ें: सेफ नहीं किन्नौर की सड़कों पर सफर, लोगों ने की पैरापिट-क्रैश बैरियर लगाने की मांग