ज्वालामुखी: ज्वालामुखी सीट पर कांग्रेस के संजय रतन ने जीत हासिल कर ली है. इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस प्रत्याशी संजय रतन को 24753 वोट मिले, जबकि रविन्द्र सिंह रवि को 18412 वोट मिले. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार 8415 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
ज्वालामुखी से कांग्रेस के संजय रतन का मुकाबला बीजेपी के रविन्द्र सिंह रवि से था. ज्वालामुखी विधानसभा सीट पर कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दूसरे राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. 2017 में बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद धवाला ने ज्वालामुखी सीट से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के सीटिंग विधायक संजय रतन को 6464 वोटों के अंतराल से शिकस्त देकर बीजेपी ने सीट पर कब्जा जमाया था. वहीं इस बार भाजपा ने अपने सीटिंग विधायक ध्वाला को देहरा सीट से मैदान में उतारा और ज्वालामुखी से भाजपा ने पूर्व मंत्री रविन्द्र सिंह रवि को मौका दिया है. इस सीट पर कांटे की टक्कर है. (BJP Candidate Ravinder Singh Ravi) (Congress candidate Sanjay Ratan) (HP Poll Result 2022)
दूसरा राउंड
- ठाकुर रविन्द्र सिंह रवि (भाजपा) 2148
- संजय रतन (कांग्रेस) 2296
- अतुल कौशल (निर्दलीय) 335
- होशियार सिंह भारती(आम आदमी पार्टी) 26
- सुशील कुमार (वहुजन समाज पार्टी) 16
- सुनील कुमार(निर्दलीय) 04
नोटा- 15
कुल मत- 4840
पहला राउंड
- ठाकुर रविन्द्र सिंह रवि (भाजपा) 1928
- संजय रतन (कांग्रेस) 2851
- अतुल कौशल (निर्दलीय) 1005
- होशियार सिंह भारती(आम आदमी पार्टी) 65
- सुशील कुमार (वहुजन समाज पार्टी) 65
- सुनील कुमार(निर्दलीय)13
नोटा- 20
कुल मत-5947
मैदान में कुल 6 प्रत्याशी: ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस उम्मीदवार संजय रतन, बीजेपी से रवींद्र सिंह रवि, आम आदमी पार्टी से होशियार सिंह चुनावी मैदान में थे तो वहीं आजाद प्रत्याशी के तौर पर सुनील कुमार और अतुल कौशल के भी किस्मत आजमा रहे थे. वहीं बीएसपी से सुशील कुमार भी 8 दिसंबर का इंतजार कर रहे थे.
कांग्रेस प्रत्याशी संजय रतन: 59 साल के कांग्रेस प्रत्याशी संजय रत्न भी करोड़पति हैं. उनके पास 2.98 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. संजय पोस्ट ग्रेजुएट हैं. 2017 का चुनाव संजय हार गए थे. संजय को कुल 21,450 यानी कि 39.94% वोट मिले थे. ज्वालामुखी विधानसभा सीट पर ब्राह्मण वोटर्स भी अधिक हैं. ऐसे में कांग्रेस को अपने पुराने चेहरे संजय रतन पर भरोसा जताया था. (Jawalamukhi Assembly Seat Result)
बीजेपी प्रत्याशी रविन्द्र सिंह रवि: बता दें कि पांच बार के विधायक पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि का देहरा, सुलह, ज्वालामुखी विधानसभा सीटों पर विशेष प्रभाव है. ज्वालामुखी से विधायक रमेश ध्वाला 1998 से लेकर 2017 तक चार बार जीत दर्ज कर चुके हैं, वह सिर्फ 2012 में चुनाव हार का सामना करना पड़ा था.
2017 में बीजेपी ने जीती थी ज्वालामुखी: साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के रमेश चंद ध्वाला ने 27,914 यानी 51.98% मत प्राप्त किए थे, जबकि कांग्रेस संजय रत्न को दूसरे स्थान पर रहते हुए 21,450 यानी 39.94 फीसदी वोट मिले थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर मात्र 6464 वोटों का रहा था. अहम बात यह है कि कांग्रेस के संजय रतन 2012 के विधायक रहते चुनाव में उतरे थे, लेकिन 2017 के चुनाव में उनको भाजपा से करारी मात मिली.