कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते प्रदेश में खासा नुकसान हुआ है. इस आपदा की घड़ी में कई लोगों की जानें भी गई हैं. वहीं, कांगड़ा में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें जल शक्ति विभाग के दौलतपुर अनुभाग में तैनात जेई जिनका नाम राजेश बताया जा रहा है उनकी बनेर खड्ड में बह जाने की सूचना मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कांगड़ा के निकटवर्ती सोहड़ा का रहने वाले राजेश कुमार लगभग 10 बजे के जलाड़ी के पास डिब्बा में बनेर खड्ड किनारे बने पंप हाउस निरीक्षण करने के लिए गए थे.
रास्ते में राजेश कुमार का पैर फिसल गया और वह खड्ड के तेज बहाव में बह गए. उनके साथ गए कर्मचारियों ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बारिश के चलते पानी का बहाव तेज होने के कारण उनका कुछ पता नहीं चला. अभी तक राजेश कुमार का पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस, विभाग के अधिकारी एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी और राजेश कुमार की तलाश की जा रही है. डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ने हादसे की पुष्टि की है.
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस व SDRF की टीम ने राजेश कुमार को काफी तलाशने की कोशिश की, लेकिन बनेर खड्ड के तेज बहाव के कारण खड्ड में मटमैला पानी होने के कारण एसडीआरएफ की टीम खड्डे में नहीं उतर सकी. वहीं, एसडीआरएफ की टीम के सदस्यों द्वारा यह कहा गया है कि जैसे ही मौसम साफ होता है और खड्डे के पानी का बहाव कम होता है एक बार फिर से राजेश कुमार की तलाश शुरू की जाएगी.
ये भी पढे़ं- Shimla Shiv Mandir Landslide: शिमला मंदिर हादसे में सभी शव बरामद, 11वें दिन सर्च ऑपरेशन खत्म, आज शाम को मिले 3 शव