ETV Bharat / state

कांगड़ा: समकेहड़ के ITBP जवान सुशील कुमार की लेह में ड्यूटी के दौरान मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 9:36 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 9:43 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अधीन पंचायत समकेहड़ के रहने वाले आईटीबीपी जवान सुशील कुमार की लेह में ड्यूटी की दौरान मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर... (Itbp jawan sushil kumar).

Kangra jawan died in Leh
डिजाइन फोटो.

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन पंचायत समकेहड़ के रहने वाले आईटीबीपी जवान सुशील कुमार (55) पुत्र दीवान चंद की लेह में ड्यूटी के दौरान पेट दर्द होने से मृत्यु हो गई. जवान सुशील कुमार लेह में आईटीबीपी में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत थे.

ड्यूटी के दौरान उनके पेट में दर्द उठा और सोमवार 19 जून को उनकी मौत हो गई. ITBP यूनिट से इसकी सूचना शहीद के परिजनों को जैसे ही मिली तो परिजनों सहित समस्त पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. आज बुधवार को जैसे ही शव घर पर पहुंचा तो हर किसी की आंखों में अश्रुधारा निकल पड़ी.

Kangra jawan died in Leh
राजकीय सम्मान के साथ जनाव सुशील कुमार अंतिम संस्कार.

वहीं, आज बुधवार को पैतृक श्मशानघाट पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. आईटीबीपी के जवानों की टुकड़ी ने हवा में फायर दागकर सलामी दी और उनके बेटे ने मुखाग्नि दी. शहीद सुशील कुमार अपने पीछे पत्नी, दो बेटे व माता छोड़ गए हैं. भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने शहीद सुशील कुमार के घर पहुंचकर परिजनों से संवेदना प्रकट की और श्मशानघाट में पहुंचकर अंतिम विदाई दी. जवान सुशील कुमार की मौत के बाद उनके पैतृक गांव में हर कोई गमगीन है.

ये भी पढ़ें- सुखविंदर सरकार के गले की फांस बन रहे मंत्रियों के बयान, सीएम को सांसत में डाल रहे कैबिनेट मंत्री

ये भी पढ़ें- सुखविंदर सिंह सरकार का फैसला, आउटसोर्स वोकेशनल टीचर्स को मिलेगी 20 दिनों की पेड वेकेशन

ये भी पढ़ें- क्या कहेंगे PWD मंत्री ? करसोग में एक हफ्ते में ही उखड़ गई टारिंग, 16 करोड़ का है टेंडर, वायरल हो रहा वीडियो

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन पंचायत समकेहड़ के रहने वाले आईटीबीपी जवान सुशील कुमार (55) पुत्र दीवान चंद की लेह में ड्यूटी के दौरान पेट दर्द होने से मृत्यु हो गई. जवान सुशील कुमार लेह में आईटीबीपी में बतौर सब इंस्पेक्टर कार्यरत थे.

ड्यूटी के दौरान उनके पेट में दर्द उठा और सोमवार 19 जून को उनकी मौत हो गई. ITBP यूनिट से इसकी सूचना शहीद के परिजनों को जैसे ही मिली तो परिजनों सहित समस्त पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. आज बुधवार को जैसे ही शव घर पर पहुंचा तो हर किसी की आंखों में अश्रुधारा निकल पड़ी.

Kangra jawan died in Leh
राजकीय सम्मान के साथ जनाव सुशील कुमार अंतिम संस्कार.

वहीं, आज बुधवार को पैतृक श्मशानघाट पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. आईटीबीपी के जवानों की टुकड़ी ने हवा में फायर दागकर सलामी दी और उनके बेटे ने मुखाग्नि दी. शहीद सुशील कुमार अपने पीछे पत्नी, दो बेटे व माता छोड़ गए हैं. भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने शहीद सुशील कुमार के घर पहुंचकर परिजनों से संवेदना प्रकट की और श्मशानघाट में पहुंचकर अंतिम विदाई दी. जवान सुशील कुमार की मौत के बाद उनके पैतृक गांव में हर कोई गमगीन है.

ये भी पढ़ें- सुखविंदर सरकार के गले की फांस बन रहे मंत्रियों के बयान, सीएम को सांसत में डाल रहे कैबिनेट मंत्री

ये भी पढ़ें- सुखविंदर सिंह सरकार का फैसला, आउटसोर्स वोकेशनल टीचर्स को मिलेगी 20 दिनों की पेड वेकेशन

ये भी पढ़ें- क्या कहेंगे PWD मंत्री ? करसोग में एक हफ्ते में ही उखड़ गई टारिंग, 16 करोड़ का है टेंडर, वायरल हो रहा वीडियो

Last Updated : Jun 21, 2023, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.