कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. और जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 2023 में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के दो मैच खेले जाएंगे. 17 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला होगा. वहीं, एक दिन बाद 19 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल के बीच मुकाबला होगा.
BCCI ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल किया जारी: बता दें कि शुक्रवार को बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल (IPL 2023 Schedule) जारी कर दिया है. इस बार आईपीएल का आगाज 31 मार्च को होगा. जारी शेड्यूल के अनुसार पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. IPL 2023 के लीग मैच 21 मई तक चलेंगे. इसमें 70 लीग मैच खेले जाएंगे, जिसमें 11 डबल हैडर शामिल हैं. हर टीम एक दूसरे के साथ 7 बार खेलेगी. ग्रुप ए में मुंबई, राजस्थान, कोलकाता, दिल्ली और लखनऊ को रखा गया है. वहीं, ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, हैदराबाद बेंगलुरु व गुजरात टाइटंस शामिल हैं. आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई, 2023 को खेला जाएगा.
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होंगे दो मैच: 17 मई और 19 मई को धर्मशाला में दो मैच खेले जाएंगे. बता दें कि इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच भी धर्मशाला में खेला जाना था. लेकिन मैदान खेल के लिए तैयार नहीं था, जिसके चलते इस मैच को अन्य जगह करवाने का फैसला लिया गया था. लिहाजा इसे स्थानांतरित कर दिया गया. जिसके बाद क्रिकेट प्रेमी काफी निराश थे लेकिन अब आईपीएल की खबर के बाद क्रिकेट प्रेमियों में रोमांच बढ़ गया है.