धर्मशाला: पर्यटन नगरी धर्मशाला में इंटरनेशनल आर्ट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नेपाल, बांग्लादेश, तजाकिस्तान, रशिया, कोरिया के कलाकारों की कृतियां नजर आएंगी. आर्ट इन नेचर थीम पर कांगड़ा आर्ट म्यूजियम धर्मशाला में इंटरनेशनल वर्कशॉप कम एग्जीविशन का आयोजन किया जा रहा है. 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस इवेंट में देश-विदेश के कलाकारों की पेंटिंग का ऑरिजनल वर्क डिस्पले किया जाएगा. कांगड़ा आर्ट म्यूजियम धर्मशाला द्वारा इस इवेंट का आयोजन सोसायटी फॉर प्रबल प्रमाणिक एकेडमी ऑफ आर्टस भमलाडा के सहयोग से किया जा रहा है. (International Art Exchange Program in Dharamshala)
देश-विदेश के 45 कलाकारों की कृतियां होंगी प्रदर्शित: सोसायटी फॉर प्रबल प्रमाणिक एकेडमी ऑफ आर्टस भमलाडा के प्रेसिडेंट अनूप चंद्रा ने बताया कि वह मूलत: कोलकाता के रहने वाले हैं और पिछले तीन दशक से सोसायटी फॉर प्रबल प्रमाणिक एकेडमी ऑफ आर्टस भमलाडा का संचालन कर रहे हैं. अनूप ने बताया कि हिमाचल की हरियाली हर किसी को अपनी ओर खींचती है, उनका भी प्रयास रहता है कि हिमाचल की सुंदरता और कला को दिखाने के लिए विदेशियों को बुलाएं. एग्जीविशन में देश-विदेश के 45 कलाकारों की कृतियां प्रदर्शित की जाएंगी, जो कि ऑरिजनल होंगी, प्रिंट आउट नहीं.
एग्जीविशन में 15 कलाकार रहेंगे मौजूद: अनूप चंद्रा ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग पर लोगों को जागरूक करते हुए पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से वर्कशॉप कम एग्जीविशन का थीम आर्ट इन नेचर रखा है. यह एक तरह से इंटरनेशनल आर्ट एक्सचेंज प्रोग्राम है, जिसमें 15 से अधिक देश-विदेश के कलाकार स्वयं मौजूद रहेंगे. जिनमें नेपाल, बांग्लादेश, तजाकिस्तान, रशिया, कोरिया के साथ भारत के विभिन्न राज्यों के कलाकार उपस्थित रहेंगे, जिनके पेपर, कैनवस, वुड पर किए कार्य को डिस्पले किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उज्जैन के समर्थ श्रीवास्तव मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर में बना रहे कैनवास पेंटिंग