ETV Bharat / state

धर्मशाला अस्पताल के पास इंटेलिजेंट-बैरियर फ्री बस शेल्टरों का होगा निर्माण, स्वास्थ्य विभाग ने दी NOC - Intelligent and barrier free bus shelters

धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहरभर में नौ करोड़ रुपये से बनाए जा रहे नए और पुराने बस शेल्टर के जीर्णोद्धार की योजना है. इसके तहत क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के पास सड़क के दोनों तरफ इंटेलिजेंट एवं बैरियर फ्री बस शेल्टर निर्माण प्रस्‍तावित था, लेकिन जमीन की दरकार थी.

बैरियर फ्री बस शेल्टर
बैरियर फ्री बस शेल्टर
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 1:14 PM IST

कांगड़ा: स्मार्ट सिटी के तहत क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के पास मुख्य सड़क के दोनों ओर इंटेलिजेंट एवं बैरियर फ्री बस शेल्टर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनओसी मिल गई है.

पुराने बस शेल्टर के जीर्णोद्धार की योजना

धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहरभर में नौ करोड़ रुपये से बनाए जा रहे नए और पुराने बस शेल्टर के जीर्णोद्धार की योजना है. इसके तहत क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के पास सड़क के दोनों तरफ इंटेलीजेंट एवं बैरियर फ्री बस शेल्टर निर्माण प्रस्‍तावित था, लेकिन जमीन की दरकार थी. इसके लिए धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता के माध्यम से जमीन संबंधी एनओसी जारी करने की मांग उठाई. हालांकि इस मामले में धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को एक वर्ष तक का इंतजार करना पड़ा.

यात्रियों के लिए बनेंगे बैरियर फ्री बस शेल्टर

एक वर्ष बाद धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के खुशी की खबर आई है. स्वास्थ्य विभाग ने एनओसी जारी कर दी है, अब यहां सड़क के दोनों और यात्रियों के लिए इंटेलिजेंट एवं बैरियर फ्री बस शेल्टर बनेंगे. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए भूमिगत रास्ता भी तैयार होगा. इससे क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला आने वाले मरीजों को भी अब भारी ट्रैफिक के बीच सड़क से नहीं गुजरना पड़ेगा और उन्हें सुविधाजनक तरीके से अस्पताल जाने की सुविधा होगी. धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक तकनीकी संजीवन धीमान के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग से एनओसी मिल गई और जल्द ही शेष औपचारिकताओं को पूर्ण कर धर्मशाला अस्पताल के साथ सड़क के दोनों ओर इंटेलजेंट एवं बैरियर फ्री बस शेल्टरों का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- मंडी SP ने हैड कांस्टेबल हेम राज को किया सम्मानित, पर्यटकों की मदद करने पर मिला प्रशंसा पत्र

कांगड़ा: स्मार्ट सिटी के तहत क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के पास मुख्य सड़क के दोनों ओर इंटेलिजेंट एवं बैरियर फ्री बस शेल्टर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनओसी मिल गई है.

पुराने बस शेल्टर के जीर्णोद्धार की योजना

धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहरभर में नौ करोड़ रुपये से बनाए जा रहे नए और पुराने बस शेल्टर के जीर्णोद्धार की योजना है. इसके तहत क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के पास सड़क के दोनों तरफ इंटेलीजेंट एवं बैरियर फ्री बस शेल्टर निर्माण प्रस्‍तावित था, लेकिन जमीन की दरकार थी. इसके लिए धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता के माध्यम से जमीन संबंधी एनओसी जारी करने की मांग उठाई. हालांकि इस मामले में धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को एक वर्ष तक का इंतजार करना पड़ा.

यात्रियों के लिए बनेंगे बैरियर फ्री बस शेल्टर

एक वर्ष बाद धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के खुशी की खबर आई है. स्वास्थ्य विभाग ने एनओसी जारी कर दी है, अब यहां सड़क के दोनों और यात्रियों के लिए इंटेलिजेंट एवं बैरियर फ्री बस शेल्टर बनेंगे. साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए भूमिगत रास्ता भी तैयार होगा. इससे क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला आने वाले मरीजों को भी अब भारी ट्रैफिक के बीच सड़क से नहीं गुजरना पड़ेगा और उन्हें सुविधाजनक तरीके से अस्पताल जाने की सुविधा होगी. धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक तकनीकी संजीवन धीमान के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग से एनओसी मिल गई और जल्द ही शेष औपचारिकताओं को पूर्ण कर धर्मशाला अस्पताल के साथ सड़क के दोनों ओर इंटेलजेंट एवं बैरियर फ्री बस शेल्टरों का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- मंडी SP ने हैड कांस्टेबल हेम राज को किया सम्मानित, पर्यटकों की मदद करने पर मिला प्रशंसा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.