कांगड़ा: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने वीरवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय परागपुर में पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की. जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य एवं प्रधानों के साथ हुई इस बैठक में उद्योग मंत्री ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की.
मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि आप लोग जनता के सबसे करीब होते हैं. इसलिए आम-जनमानस को लाभ दिलाने में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. पिछले वर्ष परागपुर विकास खंड में लगभग 25 करोड़ रुपये के कार्य किए गए थे, जोकि पूरे जिले में सबसे अधिक था. इस वर्ष भी बड़ी-बड़ी परियोजनाएं और लोकहित के काम ग्राम पंचायतें करवाने का संकल्प करें, जिसके लिए वह पंचायतों का हर प्रकार से सहयोग करेंगे.
कन्वर्जेंस पर दें ध्यान
उद्योग मंत्री ने कहा कि पंचायतें प्रत्येक वार्ड में कम से कम दो काम चलाए रखें और कन्वर्जेंस पर ध्यान दें. कंवरजेंस पर सभी कार्य करने का प्रयास करें जिससे किसी भी प्रकार की फंड की कमी पंचायतों को न हो. पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि हर प्रकार के द्वेष से उपर उठकर गांव के विकास के लिए साथ मिलकर काम करें और सबको उचित सम्मान दें. जिससे प्रदेश भर की पंचायतों के लिए हम एक उदाहरण पेश कर सकें.
लोगों को आत्मनिर्भर बनाने पर तैयार की योजना
इस अवसर पर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर और बीडीओ परागपुर कंवर सिंह ने गांवों के विकास के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रतिनिधियों के समक्ष रखी. उन्हें बताया के उनके विभाग किस प्रकार पंचायतों के विकास में सहयोग कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आयुष विभाग से डाॅ. सुनिल कुमार ने मनरेगा समग्र के तहत विभाग द्वारा औषद्यीय पौधों को बांटने और उनके द्वारा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जानकारी सबके समक्ष रखी.
उद्योग मंत्री ने बैठक में आए प्रतिनिधियों को फेस मास्क और सेनिटाइजर भी बांटे गए. बैठक के बाद उद्योग मंत्री ने जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकत्म का मौके पर निपटारा किया एवं शेष के समयबद्ध निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
पढ़ें: नो इफ, नो बट: भाजपा को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस, पहली बार रुका जयराम का विजय रथ