ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री ने मरीजों के जख्मों पर लगाया 'मरहम', बांटे चेक - जसवां परागपुर न्यूज

विधानसभा क्षेत्र जसवां परागपुर में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने 117 पात्र परिवारों को लगभग 25 लाख रुपये के चेक भेंट किए. इसमें ज्यादातर राशि गंभीर रूप से बिमार चल रहे रोगियों के उपचार के लिए आवंटित की गई. साथ ही इस दौरान मंत्री बिक्रम सिंह ने लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और विकास कार्यों की जानकारी भी दी.

Bikram singh
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 6:56 PM IST

कांगड़ा: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र जसवां परागपुर में लोगों को संबोधित किया और 117 पात्र परिवारों को लगभग 25 लाख रुपये के चेक भेंट किए. इसमें ज्यादातर राशि गंभीर रूप से बीमार रोगियों के उपचार के लिए आवंटित की गई. इसके अतिरिक्त पात्र बच्चों की पढ़ाई, सड़क दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों की आर्थिक सहायता, कन्याओं के विवाह, घरों के सुधार एवं निर्माण के लिए और गरीबों को आर्थिक सहायता के लिए यह राशि वितरित की गई.

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार मानवीय दृष्टिकोण से कार्य करने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि हमारा पूरा ध्यान इस बात पर है कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का एक भी जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार ऐसा न रहे, जिसको सरकारी सहायता प्राप्त न हो. उसी राह पर चलते हुए जरूरतमंदों की सहायता के लिए केवल उनके विधानसभा क्षेत्र जस्वां प्रागपुर में ही लगभग 2500 पात्र परिवारों को 6 करोड़ के करीब सहायता राशि उपलब्द करवाई गई है. हाल ही में डाडासीबा और रक्कड़ में संयुक्त कार्यालय भवनों के निर्माण के लिए एक-एक करोड़ की राशि उन्होंने स्वीकृत करवाई है.

वीडियो.

मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि परागपुर से शिमला सुपरफास्ट बस सेवा भी आज से शुरु हो गई है. प्रदेश सरकार ने पंजीकृत मनरेगा कामगारों को अब तक तीन बार दो-दो हजार की राशि उपलब्ध करवाई है. इसके अतिरिक्त प्रदेश कामगार बोर्ड के साथ पंजीकृत कामगारों के परिवारों को जीवन से मृत्यु तक कई प्रकार की आर्थिक सहायता सरकार उपलब्घ करवाती है. जिसमें बेटियों की शादी एवं बच्चों की पढ़ाई तक शामिल है. इसके बाद उद्योग मंत्री ने जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकत्म समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

पढ़ें: चौपाल पुलिस स्टेशन ने बढ़ाई हिमाचल पुलिस की शान, देश के टॉप-10 थानों में मिला स्थान

कांगड़ा: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र जसवां परागपुर में लोगों को संबोधित किया और 117 पात्र परिवारों को लगभग 25 लाख रुपये के चेक भेंट किए. इसमें ज्यादातर राशि गंभीर रूप से बीमार रोगियों के उपचार के लिए आवंटित की गई. इसके अतिरिक्त पात्र बच्चों की पढ़ाई, सड़क दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों की आर्थिक सहायता, कन्याओं के विवाह, घरों के सुधार एवं निर्माण के लिए और गरीबों को आर्थिक सहायता के लिए यह राशि वितरित की गई.

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार मानवीय दृष्टिकोण से कार्य करने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि हमारा पूरा ध्यान इस बात पर है कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का एक भी जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार ऐसा न रहे, जिसको सरकारी सहायता प्राप्त न हो. उसी राह पर चलते हुए जरूरतमंदों की सहायता के लिए केवल उनके विधानसभा क्षेत्र जस्वां प्रागपुर में ही लगभग 2500 पात्र परिवारों को 6 करोड़ के करीब सहायता राशि उपलब्द करवाई गई है. हाल ही में डाडासीबा और रक्कड़ में संयुक्त कार्यालय भवनों के निर्माण के लिए एक-एक करोड़ की राशि उन्होंने स्वीकृत करवाई है.

वीडियो.

मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि परागपुर से शिमला सुपरफास्ट बस सेवा भी आज से शुरु हो गई है. प्रदेश सरकार ने पंजीकृत मनरेगा कामगारों को अब तक तीन बार दो-दो हजार की राशि उपलब्ध करवाई है. इसके अतिरिक्त प्रदेश कामगार बोर्ड के साथ पंजीकृत कामगारों के परिवारों को जीवन से मृत्यु तक कई प्रकार की आर्थिक सहायता सरकार उपलब्घ करवाती है. जिसमें बेटियों की शादी एवं बच्चों की पढ़ाई तक शामिल है. इसके बाद उद्योग मंत्री ने जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकत्म समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

पढ़ें: चौपाल पुलिस स्टेशन ने बढ़ाई हिमाचल पुलिस की शान, देश के टॉप-10 थानों में मिला स्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.