ज्वालामुखी: एक बार फिर ईटीवी की खबर का असर देखने को मिला है. गुम्मर गांव के कुलदीप ने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गाय को 6 हजार में बेचकर स्मार्ट फोन खरीदने की खबर दिखाई थी. जिसके बाद प्रदेश शिक्षा बोर्ड के उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने कांगड़ा के अल्पाइन पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों से ली जा रही फीस और स्कूल फण्डों की जानकारी एकत्र की.
निरीक्षण के दौरान स्कूल प्रशासन ने कुलदीप के बच्चों की फीस के बारे में भी चर्चा की. स्कूल प्रबंधन ने विभाग के अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि कुलदीप के दोनों बच्चों की सत्र 2020-21 की फीस माफ कर दी गई है. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने कुलदीप के परिवार को आश्वासन दिया है कि वह आगे भी उनकी हर संभव सहायता की कोशिश करेंगे.
बता दें कि गम्मर गांव के कुलदीप ने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गाय को बेचकर स्मार्ट फोन खरीदा था. कुलदीप का कहना है कि उसने बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल 6 हजार में खरीदा है. कर्ज उतारने के लिए गाय को बेचा है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद बीते दिनों विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला भी कुलदीप कुमार के घर गए थे. इस दौरान कुलदीप कुमार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था. विधायक ने मौके पर कहा था कुलदीप का बीपीएल से नाम कैसे कटा इसकी जांच होगी.
ईटीवी भारत की खबर प्रकाशित होने के बाद कई लोग इस गरीब परिवार की मदद के लिए आगे आए. अभिनेता सोनू सूद भी कुलदीप के परिवार की मदद के लिए आगे आकर उनसे संपर्क करने के लिए ट्वीट किया. वहीं, अधिकारियों ने कुलदीप को कई योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया. देहरा बीडीओ डॉक्टर स्वाति गुप्ता ने बताया कि उन्होंने गांव जाकर कुलदीप से मुलाकात की. परिवार को समग्र योजना के तहत लाभान्वित करने का आश्वासन दिया गया है.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: बच्चों की पढ़ाई के लिए गाय बेचने वाले कुलदीप को मिला योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन