धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी व बोर्ड से संबंद्धता प्राप्त निजी स्कूलों को छात्रों के डाटा में शुद्धिकरण का मौका प्रदान किया है. अब 10 दिसंबर की बजाय तिथि को आगे बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दिया गया है. स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सत्र 2020-21 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए राज्य के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के नौवीं, दसवीं, जमा एक व जमा दो के छात्रों का परीक्षाओं के लिए परीक्षा पंजीकरण किया जाता है.
18 दिसंबर से पहले करें पंजीकरण
बोर्ड की ओर से शुद्धिकरण तिथि बढ़ाने के चलते अब स्कूल अपने छात्रों के डाटा में किसी भी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. इसके अलावा जो छात्र पंजीकरण करवाने से वंचित रह गए हैं, उनका पंजीकरण भी 18 दिसंबर से पहले किया जा सकता है. बोर्ड द्वारा रजिस्ट्रेशन व करेक्शन के विकल्प वेबसाइट में प्रदान किए जा रहे हैं.
शिक्षा बोर्ड हेल्प डेस्क पर करें संपर्क
स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि शिक्षा बोर्ड के हेल्प डेस्क पर भी इस संबंध में स्कूल फोन करके सूचना व जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. बोर्ड ने स्टूडेंटस डाटा में शुद्धिकरण की तिथि को 10 से बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दिया है.
शिमला: नाबालिग को अगवा करने के मामले में आरोपी को 10 साल की सजा