ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 8वीं और 10वीं कक्षा के एसओएस का रिजल्ट - state open school

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित एसओएस के तहत दसवीं व आठवीं कक्षा की परीक्षा मार्च 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है. 10वीं का कुल परिणाम 32.07 प्रतिशत रहा. वहीं, आठवीं का 34.59 प्रतिशत.

HPBOSE dharamshala
फोटो.
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 8:21 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित एसओएस के तहत दसवीं व आठवीं कक्षा की परीक्षा मार्च 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि एसओएस की दसवीं परीक्षा में कुल 9705 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 3173 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए.

इसके अलावा 5469 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर रहा और पांच वर्ष की निर्धारित समय अवधि समाप्त हो जाने के कारण 49 परीक्षार्थी फेल घोषित कर दिए गए. इस बार का 2020 एसओएस दसवीं का परीक्षा परिणाम 32.07 प्रतिशत रहा.

एसओएस 2020 दसवीं की परीक्षा के तहत विशेष अंक सुधार की परीक्षा में कुल 894 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 461 परीक्षार्थियों का परिणाम पीआरसी घोषित हुआ व 123 परीक्षार्थियों का परिक्षा परिणाम पीआरएस रहा.

वहीं, एसओएस की आठवीं परीक्षा में कुल 399 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 138 परीक्षार्थी पास हुए हैं. 232 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर रहा और कुल परीक्षा परिणाम 34.59 प्रतिशत रहा.

एसओएस 2020 के आठवीं व दसवीं के जिन परीक्षार्थियों ने पुर्नमूल्यांकन/पुर्ननिरीक्षण हेतु आवेदन करना है, वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 15 जुलाई तक 500 रुपए प्रति विषय पुर्नमूल्यांकन शुल्क व 400 रुपए प्रति विषय पुर्ननिरीक्षण शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं.

कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन मान्य नहीं होगा. जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर/अनुतीर्ण घोषित हुआ है. ऐसे परीक्षार्थी आगामी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

8वीं व 10वीं के परीक्षार्थी 4 जुलाई से 18 जुलाई के बीच बिना लेट फीस, 19 जुलाई से 25 जुलाई के बीच 250 रुपए लेट फीस व 26 जुलाई से 31 जुलाई के बीच 500 रुपए लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें: कोरोना महामारी ने छीना रोजगार!, युवाओं ने 'आत्मनिर्भर' बनते हुए शुरू किया ये काम

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित एसओएस के तहत दसवीं व आठवीं कक्षा की परीक्षा मार्च 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि एसओएस की दसवीं परीक्षा में कुल 9705 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 3173 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए.

इसके अलावा 5469 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर रहा और पांच वर्ष की निर्धारित समय अवधि समाप्त हो जाने के कारण 49 परीक्षार्थी फेल घोषित कर दिए गए. इस बार का 2020 एसओएस दसवीं का परीक्षा परिणाम 32.07 प्रतिशत रहा.

एसओएस 2020 दसवीं की परीक्षा के तहत विशेष अंक सुधार की परीक्षा में कुल 894 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 461 परीक्षार्थियों का परिणाम पीआरसी घोषित हुआ व 123 परीक्षार्थियों का परिक्षा परिणाम पीआरएस रहा.

वहीं, एसओएस की आठवीं परीक्षा में कुल 399 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 138 परीक्षार्थी पास हुए हैं. 232 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर रहा और कुल परीक्षा परिणाम 34.59 प्रतिशत रहा.

एसओएस 2020 के आठवीं व दसवीं के जिन परीक्षार्थियों ने पुर्नमूल्यांकन/पुर्ननिरीक्षण हेतु आवेदन करना है, वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 15 जुलाई तक 500 रुपए प्रति विषय पुर्नमूल्यांकन शुल्क व 400 रुपए प्रति विषय पुर्ननिरीक्षण शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं.

कोई भी आवेदन पत्र ऑफलाइन मान्य नहीं होगा. जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री-अपीयर/अनुतीर्ण घोषित हुआ है. ऐसे परीक्षार्थी आगामी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

8वीं व 10वीं के परीक्षार्थी 4 जुलाई से 18 जुलाई के बीच बिना लेट फीस, 19 जुलाई से 25 जुलाई के बीच 250 रुपए लेट फीस व 26 जुलाई से 31 जुलाई के बीच 500 रुपए लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें: कोरोना महामारी ने छीना रोजगार!, युवाओं ने 'आत्मनिर्भर' बनते हुए शुरू किया ये काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.