धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा 12वीं का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया जाएगा. ये जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी.
बता दें कि 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू हुई थी, जिसमें लगभग 95,503 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. 24 दिनों में ही छात्रों को उनका परीक्षा परिणाम मिल जाएगा. पहले पिछले वर्ष शिक्षा बोर्ड ने 24 अप्रैल को जमा दो का परीक्षा परिणाम जारी किया था. वहीं, इस बार दो दिन पहले 22 अप्रैल को जमा दो के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम मिल जाएगा.