ETV Bharat / state

HPBOSE 10th Result: दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, 89.7 फीसदी रहा रिजल्ट

HPBOSE 10th Result: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आप हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

HP Board 10th Result 2023
दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित
author img

By

Published : May 25, 2023, 2:43 PM IST

Updated : May 25, 2023, 4:51 PM IST

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा है. 91440 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. 81732 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं. 7534 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं. वर्ष 2022 में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 87.5 प्रतिशत रहा था. सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं.

बता दें कि कुल्लू जिले के स्नॉवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा मानवी ने 99.14 प्रतिशत (694) अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. हमीरपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल चूबतरा की छात्रा दिक्षा कठियाल ने 99 प्रतिशत (693) अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. हमीरपुर जिले के ही दो छात्रों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है. न्यू इरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल परोल के छात्र अक्षित शर्मा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदारान के छात्र आकर्षक ठाकुर ने 98.86 प्रतिशत (692) अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. गौतरलब है कि हिमाचल प्रदेश में 90 हजार के लगभग के लगभग छात्रों ने बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षाएं दी थीं. बोर्ड की ओर से इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रदेश में 2200 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया था.

HP Board 10th Result 2023
टॉप चार छात्रों की सूची.

'81,732 छात्र पास': वहीं, हिमाचल प्रदेश बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि इस दसवीं कक्षा में टर्म एक व टर्म दो में 90 हजार 635 विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में भाग लिया है. पिछले साल 10वीं कक्षा का परिणाम 29 जून को घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 91440 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. जिसमें से 81732 ने परीक्षा पास की है 1682 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट के लिए नामित किया गया है. वहींं, 7534 विद्यार्थी इस परीक्षा में फेल हुए.

इस साल 10वीं कक्षा का परिणाम 89.7 प्रतिशत परिणाम दर्ज किया गया है. सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि जो परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्णमूल्यांकन करवाना चाहते हैं वे 9 जून तक आवेदन कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंकों का होना अनिवार्य है. जिले के तौर पर अगर बात की जाए तो 10वीं कक्षा के परिणाम में हमीरपुर प्रदेश में सबसे आगे रहा. हमीरपुर जिले का परीक्षा परिणाम 96.35 प्रतिशत रहा, जबकि बिलासपुर 92.77, चंबा 82.28, कांगड़ा 94.36, किनौर 84.32, कुल्लू 85.55, लाहौल-स्पिति 87.01, मंडी 93.11, शिमला 90.29, सिरमौर 79.10, सोलन 87.99 व ऊना जिले का परीक्षा परिणाम 90.08 प्रतिशत रहा.

HP Board 10th Result 2023
पांचवें और छठे रैंक के छात्र.

87 प्रतिशत लड़के तो 91 प्रतिशत लड़कियां हुईं पास: 10वीं की परीक्षा 47,375 लड़कों ने दी, इनमें से 41,355 लड़के (87.30%) पास हुए, जबकि 44,065 छात्राओं में से 40,377 लड़कियां (91.64%) परीक्षा में पास हुईं. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 307 छात्र Absent थे.

टॉप टेन मेरिट में जिला हमीरपुर नंबर वन: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की टॉप-10 मेरिट लिस्ट में 79 छात्रों ने कब्जा जमाया है. टॉप-10 में स्थान हासिल करने वाले सबसे ज्यादा छात्र हमीरपुर जिले के हैं. हमीरपुर जिले के 32 छात्रों ने टॉप-10 में स्थान हासिल किया है. 21 सरकारी स्कूलों के तीन छात्र और 19 छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है. वहीं, 37 निजी स्कूलों के 15 छात्र और 42 छात्राओं ने मेरिट में स्थान पक्का किया है.

Read Also- HP Board 10th Result 2023: दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम तैयार, जानें किस दिन घोषित होंगे नतीजे

Read Also- हिमाचल के शिव मंदिर बैजनाथ की वायरल हुई एक ऐसी फोटो, यूजर्स में छिड़ गई मंदिर में ड्रेस कोड की बहस !

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि परिणाम 89.7 प्रतिशत रहा है. 91440 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. 81732 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं. 7534 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं. वर्ष 2022 में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 87.5 प्रतिशत रहा था. सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी शिक्षा बोर्ड की बेवसाइट पर परिणाम चेक कर सकते हैं.

बता दें कि कुल्लू जिले के स्नॉवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा मानवी ने 99.14 प्रतिशत (694) अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. हमीरपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल चूबतरा की छात्रा दिक्षा कठियाल ने 99 प्रतिशत (693) अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. हमीरपुर जिले के ही दो छात्रों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है. न्यू इरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल परोल के छात्र अक्षित शर्मा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदारान के छात्र आकर्षक ठाकुर ने 98.86 प्रतिशत (692) अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है. गौतरलब है कि हिमाचल प्रदेश में 90 हजार के लगभग के लगभग छात्रों ने बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षाएं दी थीं. बोर्ड की ओर से इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रदेश में 2200 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया था.

HP Board 10th Result 2023
टॉप चार छात्रों की सूची.

'81,732 छात्र पास': वहीं, हिमाचल प्रदेश बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि इस दसवीं कक्षा में टर्म एक व टर्म दो में 90 हजार 635 विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में भाग लिया है. पिछले साल 10वीं कक्षा का परिणाम 29 जून को घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 91440 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. जिसमें से 81732 ने परीक्षा पास की है 1682 विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट के लिए नामित किया गया है. वहींं, 7534 विद्यार्थी इस परीक्षा में फेल हुए.

इस साल 10वीं कक्षा का परिणाम 89.7 प्रतिशत परिणाम दर्ज किया गया है. सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि जो परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्णमूल्यांकन करवाना चाहते हैं वे 9 जून तक आवेदन कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंकों का होना अनिवार्य है. जिले के तौर पर अगर बात की जाए तो 10वीं कक्षा के परिणाम में हमीरपुर प्रदेश में सबसे आगे रहा. हमीरपुर जिले का परीक्षा परिणाम 96.35 प्रतिशत रहा, जबकि बिलासपुर 92.77, चंबा 82.28, कांगड़ा 94.36, किनौर 84.32, कुल्लू 85.55, लाहौल-स्पिति 87.01, मंडी 93.11, शिमला 90.29, सिरमौर 79.10, सोलन 87.99 व ऊना जिले का परीक्षा परिणाम 90.08 प्रतिशत रहा.

HP Board 10th Result 2023
पांचवें और छठे रैंक के छात्र.

87 प्रतिशत लड़के तो 91 प्रतिशत लड़कियां हुईं पास: 10वीं की परीक्षा 47,375 लड़कों ने दी, इनमें से 41,355 लड़के (87.30%) पास हुए, जबकि 44,065 छात्राओं में से 40,377 लड़कियां (91.64%) परीक्षा में पास हुईं. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 307 छात्र Absent थे.

टॉप टेन मेरिट में जिला हमीरपुर नंबर वन: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की टॉप-10 मेरिट लिस्ट में 79 छात्रों ने कब्जा जमाया है. टॉप-10 में स्थान हासिल करने वाले सबसे ज्यादा छात्र हमीरपुर जिले के हैं. हमीरपुर जिले के 32 छात्रों ने टॉप-10 में स्थान हासिल किया है. 21 सरकारी स्कूलों के तीन छात्र और 19 छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है. वहीं, 37 निजी स्कूलों के 15 छात्र और 42 छात्राओं ने मेरिट में स्थान पक्का किया है.

Read Also- HP Board 10th Result 2023: दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम तैयार, जानें किस दिन घोषित होंगे नतीजे

Read Also- हिमाचल के शिव मंदिर बैजनाथ की वायरल हुई एक ऐसी फोटो, यूजर्स में छिड़ गई मंदिर में ड्रेस कोड की बहस !

Last Updated : May 25, 2023, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.