ETV Bharat / state

हिमाचल से PM मोदी के नाम 17 रुपये का ड्राफ्ट, किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का लगाया आरोप - हिमाचल किसान कांग्रेस

हिमाचल किसान कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 17 रुपये का ड्राफ्ट भेजा है ताकि वे सरकार को ये दिखा सकें कि 17 रुपये में एक गरीब परिवार का कहां तक गुजारा हो सकता है?

पीएम मोदी (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 10:54 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल किसान कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 17 रुपये का ड्राफ्ट भेजा है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने की घोषणा कर उनके साथ भद्दा मजाक किया है.

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश किसान अध्यक्ष विशाल चंबयाल ने नूरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार मात्र जुमलों की सरकार बन कर रह गई है. एक किसान को प्रति दिन 17 रुपये देने की घोषणा कर उन्होंने ये साबित कर दी कि ये सरकार किसानों की कितनी हितैषी है. उन्होंने कहा कि किसान को रोजाना सत्रह रुपये देने के बाद पूरे देश में सभी राज्यों के किसान अध्यक्ष रोष स्वरुप प्रधानमंत्री को सत्रह रुपये का ड्राफ्ट भेज रहे हैं.

पीएम मोदी (डिजाइन फोटो)
पीएम मोदी (डिजाइन फोटो)
undefined

पीएम मोदी को भेजे गए 17 रूपये का ड्राफ्ट दिखाते हुए कहा कि इस ड्राफ्ट को भेजने का मकसद सरकार को ये दिखाना है कि 17 रुपये में एक गरीब परिवार का कहां तक गुजारा हो सकता है. विशाल चंबयाल ने कहा कि केंद्र कि ये सरकार मात्र चंद महीनों की सरकार रह गई है और लोकसभा चुनाव में देश की जनता इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी.

विशाल चंबयाल ने कहा कि किसान हितैषी सरकार कहलाने का दावा करने वाली इस सरकार को चाहिए कि वो किसानों को खाद, कीटनाशक और डीजल पर सब्सिडी देती, लेकिन बजाय इसके सरकार ने 17 रुपये प्रतिदिन देने की घोषणा कर किसानों के जख्मों पर नमक लगाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को साल में 6 हजार राशि देने की घोषणा कर केंद्र सरकार ने किसानों के साथ बहुत ही भद्दा मजाक किया है.

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश किसान अध्यक्ष विशाल चंबयाल
undefined

विशाल चम्बयाल ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार सत्तासीन होगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी ने तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी और दस दिन के अंदर उनका कर्ज माफ किया, उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश के साथ पूरे देश में किसानों के कर्ज माफ करेगी.

कांगड़ा: हिमाचल किसान कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम 17 रुपये का ड्राफ्ट भेजा है. उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने की घोषणा कर उनके साथ भद्दा मजाक किया है.

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश किसान अध्यक्ष विशाल चंबयाल ने नूरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार मात्र जुमलों की सरकार बन कर रह गई है. एक किसान को प्रति दिन 17 रुपये देने की घोषणा कर उन्होंने ये साबित कर दी कि ये सरकार किसानों की कितनी हितैषी है. उन्होंने कहा कि किसान को रोजाना सत्रह रुपये देने के बाद पूरे देश में सभी राज्यों के किसान अध्यक्ष रोष स्वरुप प्रधानमंत्री को सत्रह रुपये का ड्राफ्ट भेज रहे हैं.

पीएम मोदी (डिजाइन फोटो)
पीएम मोदी (डिजाइन फोटो)
undefined

पीएम मोदी को भेजे गए 17 रूपये का ड्राफ्ट दिखाते हुए कहा कि इस ड्राफ्ट को भेजने का मकसद सरकार को ये दिखाना है कि 17 रुपये में एक गरीब परिवार का कहां तक गुजारा हो सकता है. विशाल चंबयाल ने कहा कि केंद्र कि ये सरकार मात्र चंद महीनों की सरकार रह गई है और लोकसभा चुनाव में देश की जनता इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी.

विशाल चंबयाल ने कहा कि किसान हितैषी सरकार कहलाने का दावा करने वाली इस सरकार को चाहिए कि वो किसानों को खाद, कीटनाशक और डीजल पर सब्सिडी देती, लेकिन बजाय इसके सरकार ने 17 रुपये प्रतिदिन देने की घोषणा कर किसानों के जख्मों पर नमक लगाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को साल में 6 हजार राशि देने की घोषणा कर केंद्र सरकार ने किसानों के साथ बहुत ही भद्दा मजाक किया है.

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश किसान अध्यक्ष विशाल चंबयाल
undefined

विशाल चम्बयाल ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार सत्तासीन होगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी ने तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव से पहले किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी और दस दिन के अंदर उनका कर्ज माफ किया, उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेश के साथ पूरे देश में किसानों के कर्ज माफ करेगी.


किन्नौर जिला में ग्लेशियर के गिरने से सेब के हुए कई पेड़ क्षतिग्रस्त
सेब के पेड़ क्षतिग्रस्त होने से बागवान परेशान


रामपुर बुशहर, 4 फरवरी मीनाक्षी 
किन्नौर जिले मे भारी बर्फबारी के बाद मौसम साफ होते ही पहाडिय़ों से ग्लेशियरों का खिसकना शुरु हो गया है ।जिला के तिन्कू नाला,भगत नाला,जंगी नाला ,बारंग नाला सहित सांगला के कई क्षेत्रो मे ग्लेशियरों के खिसकने से अब तक कई सम्पर्क मार्ग कट चुके हैं जिससे लोक निर्माण विभाग के सडको को क्षति पहुचने से विभाग को लाखो रुपयो का चुना लगा है ।जिला के कई क्षेत्रों मे इन ग्लशियरो के चपेट मे आने से बागवानो के सेब एवं अन्य फलो के पेड़ो की बलि चडी है जिससे बागवानो को भारी क्षति हुई है । जिला के बारंग नाले मे आई ग्लेशियर की चपेट मे आने से बारंग मे कई बागवानो के सेब के पेड जहा जड से ही खदेड दिये गए है वही कई पेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।वही बर्फबारी के 13दिन बाद भी लोक निर्माण विभाग भावनगर बारंग सम्पर्क मार्ग को अब तक बहाल नही कर पाया है जिससे ग्राम पंचायत बारंग के ग्रामीणों सहित मरीजो को परेशानियो का सामना करना पड रहा है ।ग्राम पंचायत बारंग के एफ आर ए अध्यक्ष मोहन कुमार नेगी ने बताया है कि बारंग मे कई बागवानो के सेब के बगीचे ग्लेशियर की चपेट मे आने से से क्षतिग्रस्त हुए है जिससे इन बागवानो की आर्थिकी को नुक्सान पहुचा है ।उन्होने जिला प्रशासन से मांग कि है कि जल्द से जल्द इन बागवानो के नुक्सान का आंकलन कर किसानो को उचित मुहवजा दिया जाए।इसके अतिरिक उन्होने बताया कि  भारी बर्फबारी के 13 दिन बाद भी जिला मुख्याल्य के साथ लगते बारंग पंचायत को जोडने वाली सम्पर्क मार्ग बहाल नही हो पाया है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी जेलने की मजबूर होना पड रहा है ।उन्होने बताया की बारंग सम्पर्क मार्ग को बहाल करने मे लोक निर्माण विभाग भावनगर ने  एक जेसीबी लगाई गई थी जिसे वापिस भेज दी है ।जबकि सम्पर्क मार्ग पर अभी भी बर्फ एवं ग्लेशियर की चट्टाने देखी जा रही है जिसे हटाने के लिए सनो कटर जेसी भारी मशीनरी की जरुरत है ।उन्होने प्रशासन एवं विभाग से मांग की है की जल्द से जल्द बारंग सम्पर्क मार्ग को बहाल कर दिया जाए ताकी ग्रामीणो की परेशानी हल हो सके ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.